किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    नरेंद्र मोदी गरीबों, असहाय एवं लाचारों के मसीहा है।जिन्होंने गरीबी में जन्म लेकर प्रधानमंत्री के पद पर आसीन होने के बाद इस वर्ग के उत्थान में अपनी पूरी ऊर्जा झोंकने का कार्य किया है


    ।उक्त बातें बिहार में सेवा  क्षेत्र का आइकॉन  सुंदरपुर लिटिल फ्लावर कुष्ठाश्रम  में संस्थापक फादर क्रिस्टो दास के समाधि स्थल की सफाई करने के बाद भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ बिहार के संयोजक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा। प्रो0 सिन्हा ने कहा कि मोदी जी ने पूरे विश्व के आम जनता की चिंता की है और यही कारण है कि आज विश्व के  सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक है।सुंदरपुर उपेक्षित, लाचार, असहाय एवं जीने की जिजीविषा छोड़ चुके इंसानों का जीता जागता उदाहरण है जहाँ जाति, सम्प्रदाय एवं ऊंच-नीच से ऊपर उठकर गांधी के सपने को साकार  किया जा रहा है।स्वावलंबन एवं सम्मान के साथ कैसे जीवन व्यतीत किया जा सकता है, यहां देखा जा सकता है।मोदीजी ने इसी प्रकार का कार्य को गति देने का कार्य किया है और इस वर्ग की विशेष चिंता की है। मोदीजी गांधी के सपने को साकार करने का कार्य कर रहे हैं। प्रो0 सिन्हा ने उपस्थित सभी को संकल्प दिलवाया कि हम सभी मानवता की सेवा में जीवनभर सहभागी बनेंगे।शिक्षक  प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ0 शंकर ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा सुंदरपुर बिहार नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र का गौरव है।प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर हम संकल्प लेते हैं कि देश और समाज के लिए हर संभव कार्य करेंगे और मानवता की सेवा करेंगे।मोदीजी का सम्पूर्ण जीवन मानवता को समर्पित है। प्रो0 सिन्हा ने समाधि के समक्ष सभी  को मानवता की सेवा का संकल्प दिलवाया। सभी सदस्यों ने समाधि स्थल की सफाई की । झाड़ू लगाया और मोदीजी की दीर्घ आयु के लिए प्रार्थना किया । उसके बाद कुष्ठाश्रम के अस्पताल में रोगियों को अंगवस्त्र एवं फल वितरित किया गया । कार्यक्रम में भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ई0 जितेंद्र कुमार ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है । भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुड्डू सिंह ने  मोदी जी को युगपुरुष बताया ।वहीं  भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रो0 मनीष दुबे ने कहा मोदी जी जैसा व्यक्तित्व विरले ही धरती पर आता है ।उन्हें ईश्वर दीर्घ आयु प्रदान करे । कार्यक्रम में ई0 केशव आदित्य ,  शिक्षक प्रकोष्ठ के सह संयोजक अवधेश दुबे, मुन्ना गुप्ता,शिव कुमार, कार्यालय प्रभारी ऋषि चौरसिया, राजकिशोर राय उर्फ भगत जी,सांसद प्रतिनिधि, मनोज शर्मा, भाजयुमो के राकेश वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, विजय कुशवाहा, मदन पटेल, राम शर्मा,  युवा सहयोग दल के महासचिव संतोष कुमार,नीरज कुशवाहा, नगर अध्यक्ष समरजीत कुमार  आदि उपस्थित थे । साथ ही प्रबंध निदेशक कृष्णा यादव को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।



    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728