सदर अस्पताल शिवहर में कैंसर डे-केयर कीमोथेरेपी सुविधा का शुभारंभ
-अब जिले में ही कैंसर मरीजों को मिलेगी कीमोथेरेपी की सुविधा
-टाटा मेमोरियल के सहयोग से सप्ताह में एक दिन दी जाएगी सुविधा
शिवहर। सरोजा सीताराम सदर अस्पताल, शिवहर में शुक्रवार को कैंसर रोगियों के लिए डे-केयर कीमोथेरेपी सुविधा का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. दीपक कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने फीता काटकर यूनिट का विधिवत शुभारंभ किया।
सिविल सर्जन डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में उपलब्ध यह सुविधा केवल डे-केयर कीमोथेरेपी के लिए है। कैंसर उपचार हेतु कीमोथेरेपी का प्रिस्क्रिप्शन एवं उपचार योजना उच्च संस्थान/हायर सेंटर (जैसे मेडिकल कॉलेज या विशेष कैंसर संस्थान) से तैयार की जाएगी। सदर अस्पताल शिवहर में उसी प्रिस्क्रिप्शन के अनुसार मरीजों को टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान के मोतिहारी यूनिट से सप्ताह में एक दिन चिकित्सक द्वारा आकर सुरक्षित वातावरण में डे-केयर के तहत कीमोथेरेपी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से जिले के कैंसर मरीजों को बार-बार बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय, खर्च और असुविधा में कमी आएगी। साथ ही मरीजों को अपने ही जिले में बाहर से प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की निगरानी में उपचार की सुविधा मिल सकेगी।
कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर के सिंह, टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान से डॉ इरम, डॉ अशोक चौधरी, हर्षिता, प्रीति, मो आमिर सहित अस्पताल के चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को जिले में कैंसर रोगियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
No comments