किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    एनजीओ फोरम और एनयूएलएम के कर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण

    -कम दवा खाने वाले 104 गांवों पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष नजर

    ​मुजफ्फरपुर: मंगलवार को सदर अस्पताल सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। आगामी 10 फरवरी से जिले में शुरू होने वाले 'सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम' (एम डी ए) को सफल बनाने के लिए एनजीओ फोरम और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के अधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।

    ​जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को फाइलेरिया के कारण, लक्षण और बचाव की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बीमारी को केवल सामूहिक भागीदारी से ही खत्म किया जा सकता है। उन्होंने समुदाय में दवा सेवन के प्रति प्रेरित करने और जन-जागरूकता फैलाने में एनजीओ प्रतिनिधियों की भूमिका को अहम बताया।

    ​कार्यशाला के दौरान स्वास्थ्य विभाग और पिरामल की टीम ने जिले के उन 104 गांवों की सूची साझा की, जहां पिछले वर्ष दवा सेवन का प्रतिशत काफी कम रहा था। एनजीओ फोरम और एनयूएलएम के कर्मियों से आग्रह किया गया कि वे इस बार इन गांवों में विशेष ध्यान दें ताकि कोई भी व्यक्ति दवा से वंचित न रहे।

    ​प्रशिक्षण के अंत में सभी संस्थाओं ने अपने-अपने स्तर पर जन-जागरूकता फैलाने और लोगों को दवा खिलाने में सक्रिय सहयोग देने का संकल्प लिया। एनयूएलएम के अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया कि वे सीआरपी के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठकें कर जागरूकता अभियान चलाएंगे।

    ​इस अवसर पर डीभीबीडीसीओ डॉ. सुधीर कुमार, पिरामल से इफ्तार अहमद खान, नसीरुल होदा, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार सहित एनजीओ फोरम और एनयूएलएम के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728