नवनियुक्त सीएचओ का परिवार नियोजन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण
सीतामढ़ी। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने तथा समुदाय स्तर पर परिवार कल्याण सेवाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से बाजपट्टी तथा बथनाहा के तीस नव-नियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में परिवार नियोजन, परामर्श कौशल और फाइलेरिया नियंत्रण को केंद्र में रखते हुए अधिकारियों का क्षमतावर्धन किया गया। कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक असित रंजन तथा डी पी सी दिनेश कुमार ने नव- नियुक्त स्वास्थ्य अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। प्रशिक्षक के तौर पर पिरामल फाउंडेशन दुर्गा प्रसाद सिंह तथा पी एस आई इंडिया से अनुज मिश्रा आदि ने तकनीकी सहयोग दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके माध्यम से ही सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचती हैं। परिवार नियोजन और फाइलेरिया उन्मूलन जैसे कार्यक्रमों में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा किया गया, जबकि जिला कार्यक्रम समन्वयक दिनेश कुमार के साथ तकनीकी एवं रणनीतिक सहयोग पीरामल फाउंडेशन और पीएसआई इंडिया द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान पिरामल फाउंडेशन जिला प्रबंधक प्रभाकर कुमार तथा गांधी फेलो विवेक कुमार तथा एंटनी जोसफ भी मौजूद रहे।
No comments