किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    टीबी मुक्त सीतामढ़ी की ओर कदम: 70 पंचायत टीबी मुक्त होने की ओर अग्रसर

    -यक्ष्मा उन्मूलन की समीक्षा बैठक: क्षेत्रीय उप निदेशक, संचारी रोग ने लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देश

    -जिले को मिलेंगे 4 पोर्टेबल एक्स-रे मशीन

    -सीतामढ़ी में सभी 25 केंद्रों पर सीबीनेट जांच सुविधा, कैंप लगाकर बलगम संग्रह का निर्देश

    -निश्चय पोषण योजना के तहत रुके हुए भुगतान को जल्द जारी करने का निर्देश

    -निजी क्षेत्र में टीबी नोटिफिकेशन बढ़ाने पर जोर

    सीतामढ़ी। क्षेत्रीय उप निदेशक संचारी रोग तिरहुत प्रमंडल स्वास्थ्य सेवाएं मुजफ्फरपुर डॉ उदय शंकर प्रियदर्शी के अध्यक्षता में जिला यक्ष्मा केंद्र सीतामढ़ी के सभा कक्ष में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, डीपीसी रंजय कुमार, डीपीएस नोईदा खातुन एलटी शमीम आजाद, कामेश्वर कुमार रवि, एसटीएलस संजीत कुमार, भंडारपाल देवेंद्र प्रसाद सहित जिले के सभी एसटीएस एवं एसटीएलस भाग लिए। डॉ प्रियदर्शी द्वारा माह दिसंबर 2025 के मासिक प्रतिवेदन का अध्ययन करते हुए कम प्रिजमटिव एग्जामिनेशन रहने के कारण रोष व्यक्त करते हुए सभी यक्ष्मा कर्मियों को इसमें वृद्धि किए जाने का निर्देश दिया गया एवं बाजपट्टी, बैरगनिया, बोखरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित जिला स्वास्थ्य समिति सीतामढ़ी के डीपीसी दिनेश कुमार को दूरभाष पर निर्देश दिया गया कि सभी सीएचओ का यक्ष्मा जांच हेतु प्रतिवेदन प्रिजप्टिव एग्जामिनेशन हेतु रेफर किए गए मरीजों की संख्या के आधार पर ही संतोषजनक पाए जाने पर वेतन भुगतान करें। 

    डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण द्वारा बताया गया कि वर्ष 2025 में अब तक 70 पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत घोषित किए जाने हेतु प्रतिवेदन प्राप्त हो चुका है इसमें कुछ और वृद्धि होने की संभावना है, जिसकी समीक्षा की जा रही है। विदित हो कि जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा वर्ष 2025 में 100 पंचायतों को टीवी मुक्त पंचायत घोषित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके लिए प्रखंड स्तर पर सभी छह इंडिकेटर जिसमें प्रिजमटिव एग्जामिनेशन, टीबी नोटिफिकेशन, सक्सेस रेट, यूडीएसटी, निश्चय पोषण योजना एवं निश्चय मित्र की ओर से फूड बास्केट का वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। 

    प्राइवेट सेक्टर से टीबी नोटिफिकेशन हेतु चिन्हित संस्था डॉक्टर फार यू का काम 6 माह तक बाधित रहा जिस कारण प्राइवेट नोटिफिकेशन से लक्ष्य के अनुरूप डाटा प्राप्त नहीं हुआ। अतः डॉक्टर फॉर यू के डीसी को वर्ष 2026 में लक्ष्य के अनुरूप टीबी नोटिफिकेशन किये जाने का निर्देश दिया गया। 

    डॉक्टर प्रियदर्शी द्वारा बताया गया कि सीतामढ़ी जिला बिहार का एकमात्र ऐसा जिला है जहां सभी चिन्हित 25 डीएमसी पर ड्रग रेसिस्टेंट टीबी की जांच हेतु सीबीनेट एवं ट्रू नेट मशीन उपलब्ध है। जिसका भरपूर उपयोग करते हुए यक्ष्मा मरीजों का बलगम जांच किया जाना आवश्यक है। जहां भी ओपीडी में मरीजों की संख्या कम है वहां नियमित रूप से कैंप आयोजित कर बलगम का संग्रह कर जांच किया जाना आवश्यक है। जिसके लिए प्रत्येक माह कैंप का आयोजन किया जाना आवश्यक है। 

    सीतामढ़ी जिला में बी-पाल रेजीमेंन चालू हो जाने पर प्रसन्नता व्यक्त  करते हुए दवाओ का उपलब्धता एवं समुचित मात्रा में भंडारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। यक्ष्मा मरीजों को निश्चय पोषण योजना अंतर्गत देय प्रोत्साहन राशि का भुगतान विगत दो माह से नहीं होने के कारण सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंडों से 50- 50 के बैच में मरीजों की सूची तैयार कर एसएनए -स्पर्श के माध्यम से जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा भुगतान कराना सुनिश्चित करें।

    डॉ जेड जावेद, संचारी रोग पदाधिकारी, सीतामढ़ी द्वारा बताया गया कि जिले में प्रिजमटिव टीवी एग्जामिनेशन हेतु निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए राज्य स्तर से चार हैंडहेल्ड पोर्टेबल एक्स-रे मशीन जिला में भेजा जा रहा है। जिससे निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने में काफी सहयोग मिलेगा। 

    अंत में नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728