पटना में संपन्न हुआ 14 बच्चों का सफल हृदय ऑपरेशन, अब तक 438 बच्चे हुए लाभान्वित
पटना। बिहार राज्य के गरीब परिवार के जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के लिए माननीय मुख्यमंत्री बिहार एवं माननीय स्वास्थ्य मंत्री बिहार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम बाल हृदय योजना एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वाधान में दिनांक 08 एवं 09 जनवरी, 2026 को कुल 14 बच्चों का निःशुल्क डिवाइस क्लोजर (बिना चीड़ फाड़ के) विधि द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन, इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, पटना के निदेशक डॉ सुनील कुमार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
उक्त बच्चों का ऑपरेशन डॉ नीरज अवस्थी, इंस्टीट्यूट ऑफ पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी एस्कॉर्ट, नई दिल्ली एवं डॉ पूजा कुमारी, आईजीआईसी, पटना के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
इस ऑपरेशन को सफल बनाने हेतु डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक सह नोडल पदाधिकारी, आरबीएसके एवं बाल ह्रदय योजना, आईजीआईसी, पटना एवं डॉ. अंबिका नंदन भरतवासी, ओटी बैकअप सीटीवीएस टीम में डॉ. मधु किरण, डॉ. गजनफर, डॉ. आदित्य तथा निचेतक डॉ. पंकज, डॉ. अविनाश, डॉ. रवि केसरी, डॉ. अजय, डॉ. मधुकांत, डॉ. मनिन्द्र, हॉस्पिटल कोऑर्डिनेटर डॉ. अमरनाथ केसरी, इको विभाग की इंचार्ज डॉ. मधु रंजन, कैथ लैब इंचार्ज हीरा कुमारी, एवं पंकज नाथ तिवारी का सहयोग प्राप्त हुआ।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर बी एस के) एवं बाल हृदय योजना (बी एच वाई) माननीय मुख्यमंत्री बिहार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों में से एक है। इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, पटना को इस योजनांतर्गत समर्पित अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है।
बिहार के विभिन्न जिलों से गरीब परिवार के वैसे बच्चे जो जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित है, उन सभी बच्चों का इलाज आरबीएसके प्रोग्राम एवं बीएचवाई के तहत इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, पटना में होता है।
19 एवं 20 नवंबर 2025 को आरबीएसके प्रोग्राम के तहत 23 बच्चों का पूर्णतः निःशुल्क ऑपरेशन डिवाइस क्लोजर विधि से डॉ सुनील कुमार, निदेशक इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, पटना के मार्गदर्शन में डॉ नीरज अवस्थी, इंस्टीट्यूट ऑफ पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी एस्कॉर्ट, नई दिल्ली तथा आईजीआईसी के डॉ पूजा कुमारी के द्वारा संपन्न किया गया।
डॉ बीरेंद्र कुमार (नोडल ऑफिसर आरबीएसके एंड बीएचवाई), डॉ स्मिता सिंह, डॉ एन के अग्रवाल, डॉ अंबिका नंदन भरतवासी, ओटी बैकअप सीटीवीएस टीम में डॉ. मधु किरण, डॉ. गजनफर, डॉ. आदित्य तथा निचेतक डॉ. पंकज, डॉ. अविनाश, डॉ. रवि केसरी, डॉ. अजय, डॉ. मधुकांत, डॉ. मनिन्द्र, हॉस्पिटल कोऑर्डिनेटर डॉ. अमरनाथ केसरी, इको विभाग की इंचार्ज डॉ. मधु रंजन, कैथ लैब इंचार्ज हीरा कुमारी, एवं पंकज नाथ तिवारी का सहयोग प्राप्त हुआ।
विदित हो कि अब तक कुल 438 बल हृदय रोगियों का बिना बिना चीड़ फाड़ विधि से सफलतापूर्वक ऑपरेशन हो चुका है।
No comments