कालाजार और फाइलेरिया उन्मूलन के लिए बना 'एमडीए स्क्वायड'
शिवहर: पिपराही प्रखंड के ग्राम पंचायत कमरौली में शुक्रवार को ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विसरल लीशमैनियासिस (भीएल) और लिम्फैटिक फाइलेरिया (एलएफ) के उन्मूलन हेतु 'एमडीए (सर्वजन दवा सेवन) स्क्वायड' का गठन करना था।
स्वास्थ्य सुधार पर जोर:
ग्राम सभा की अध्यक्षता करते हुए मुखिया आलोक कुमार ने समुदाय के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने जीपीडीपी के तहत “स्वस्थ ग्राम (हेल्दी थीम)” को अपनाने पर जोर दिया। बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए 'नो-कॉस्ट' (बिना लागत) और 'लो-कॉस्ट' (कम लागत) वाले उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई, ताकि गांव का हर नागरिक स्वस्थ रह सके।
कार्यक्रम में पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम ऑफिसर ने तकनीकी सत्र का नेतृत्व किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों और सदस्यों को घर-घर जाकर कालाजार (भीएल) के संदिग्ध मरीजों को खोजना, फाइलेरिया ग्रसित मरीजों के लिए एमएमडीपी किट का वितरण और इसके सही उपयोग का तरीका, हाइड्रोसीलेक्टॉमी सर्जरी और दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनवाने की सरल प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की।
अभियान को धरातल पर सफल बनाने के लिए पीएचसी फतेहपुर में आशा कार्यकर्ताओं और सीएचओ का ओरिएंटेशन भी किया गया। उन्हें आगामी एमडीए कार्यक्रम की बारीकियों और क्षेत्र में गतिविधियों के प्रभावी कार्यान्वयन के गुर सिखाए गए।
इस अवसर पर पंचायत के वार्ड सदस्य, ग्रामीण और स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments