किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना: जिले के 151 बाल हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के लिए वरदान

    -तीन बच्चे सर्जरी के लिए अहमदाबाद रवाना

    वैशाली। मुख्यमंत्री के सात निश्चय पार्ट -2 में शामिल महत्वाकांक्षी योजना बाल हृदय योजना बच्चों के जीवन को उज्जवल बनाने में सार्थक सिद्ध हो रही है। इस योजना के तहत कई बच्चों के दिल के छेद का ऑपरेशन करा कर नया जीवन दान दिया गया है। इसी कड़ी में वैशाली से 92th बैच मे फिर तीन बच्चे जिनके दिल में छेद है उनको सर्जरी के लिए श्री सत्य साई हृदय अस्पताल अहमदाबाद भेजा गया। जिला स्वास्थ्य समिति वैशाली से एंबुलेंस के माध्यम से पटना भेजा गया जहां से आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद फ्लाइट से अहमदाबाद भेजा जाएगा। वैशाली जिला से मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना अंतर्गत अब तक 151 सफल सर्जरी के बाद फिर तीन बच्चे आदर्श कुमार लालगंज प्रखंड, दिविषा सिंह महुआ प्रखंड और तान्या कुमारी वैशाली प्रखंड से को आज गुरुवार को अहमदाबाद सर्जरी हेतु डॉ शाइस्ता डीइआईसी o प्रबंधक सह समन्वयक आरबीएसके, सूचित कुमार डीडीए, शिप्रा सोनी जिला लेखापाल, अभिषेक कुमार फार्मासिस्ट आरबीएसके और श्रवण कुमार डीईओ की उपस्थिति मे जिला स्वास्थ्य समिति, वैशाली से दो 102 एम्बुलेंस के माध्यम से राज्य स्वास्थ्य समिति पटना और फिर पटना एयरपोर्ट के लिए हरी झंडी दिखाकर  शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया।

    सिविल सर्जन वैशाली ने बताया कि राज्य सरकार आर्थिक तंगी या किसी अन्य कारणों से बच्चों का इलाज करने में असक्षम लोगों को जरूरी मदद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है! उनका उद्देश्य बच्चों को समय पर उचित इलाज उपलब्ध कराना है ताकि वे स्वस्थ होकर सम्मान जीवन जी सके। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जीरो से 18 साल तक के चर्म रोग, दंत, आंख, श्वसन संबंधी विकार जन्मजात विकलांगता, कटे होंठ और तालु सहित कई अन्य रोगों का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है। आम लोगों में इस कार्यक्रम के प्रति जागरूक होने और दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की। सरकार कियह पहल न केवल बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास है बल्कि समाज के कमजोर वर्ग को यह एहसास दिलाता है कि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हाथों में है! जिला प्रबंधक वैशाली डॉक्टर कुमार मनोज ने बताया कि यह कदम उन परिवारों के लिए आशा की किरण है जो अपने बच्चों के इलाज के लिए संघर्ष कर रहे हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना के तहत हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के निशुल्क इलाज का प्रावधान है। जिले में अब तक दर्जनों बच्चे इस योजना का लाभ उठाते हुए सामान जीवन जी रहे हैं।

    डीसी आरबीएसके डॉक्टर शाइस्ता ने बताया कि हमारी पूरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सके और दूसरों को भी बताएं जिससे उन लोगों को भी यह बात पता चल सके कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अंतर्गत बच्चों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है क्योंकि कुछ ऐसे बच्चे हैं जिनके अभिभावक पैसे के अभाव में बच्चों का इलाज नहीं कर पाते हैं।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728