परिवार नियोजन पखवाड़ा का शुभारंभ
-पुरुष नसबंदी एक सरल, सुरक्षित और प्रभावी स्थायी परिवार नियोजन विधि है- सिविल सर्जन
-परिवार नियोजन एनएसवी (नो स्कैल्पल नसबंदी) पखवाड़ा की शुरुआत दंपति संपर्क सेवा पखवाड़ा के रूप में की जा रही है
मुजफ्फरपुर। शुक्रवार को सिविल सर्जन, डॉ अजय कुमार के द्वारा “पुरुष नसबंदी (एनएसवी) पखवाड़ा” और “परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा” का शुभारंभ किया गया, जो 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक मनाया जाएगा।
सिविल सर्जन ने बताया कि पुरुष नसबंदी (एनएसवी) एक सरल, सुरक्षित और प्रभावी स्थायी परिवार नियोजन विधि है, जिसमें बिना टांके और बिना चीरफाड़ के बहुत ही कम समय में प्रक्रिया पूरी हो जाती है। पखवाड़ा अवधि में सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर परिवार नियोजन परामर्श, पुरुष व महिला नसबंदी, कॉन्डोम, ओरल पिल्स, आईयूसीडी एवं इंप्लांट आदि सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी। सिविल सर्जन ने आशा, एएनएम और स्वास्थ्यकर्मियों को लक्षित दंपतियों से संपर्क बढ़ाने, मिथक और भ्रांतियां दूर करने तथा स्वैच्छिक स्वीकार्यता बढ़ाने का निर्देश दिया।
पुरुष नसबंदी (एनएसवी) स्वीकार करने वाले लाभार्थियों को केंद्र/राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। एवं इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के सेवाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
जागरूकता रैली का शुभारंभ:
रैली की शुरुआत सिविल सर्जन द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, रेहान अशरफ डीपीएम, डीएएम, डीडीए, नसीरुल होदा जिला प्रतिनिधि पिरामल फाउंडेशन, मंजूरूर खान मैनेजर पीएसआई, काउंसलर अन्नू कुमारी आदि मौजूद रहे।
रैली जिला अस्पताल से शुरू होकर मुख्य बाज़ार, भीड़भाड़ वाले चौक और प्रमुख सड़कों से होते हुए वापस सदर अस्पताल परिसर में संपन्न हुई, ताकि अधिकतम लोगों तक संदेश पहुँच सके।
प्रतिभागियों ने “छोटा परिवार – सुखी परिवार”, “पुरुष नसबंदी सुरक्षित और सरल”, “एनएसवी अपनाएं, जिम्मेदार पिता बनें” जैसे नारे लगाकर पुरुषों की भागीदारी पर जोर दिया। रैली में बैनर, पोस्टर, पम्पलेट, के जरिए एनएसवी पखवाड़ा, तारीखें और उपलब्ध सेवाओं की जानकारी दी गई।
No comments