गैरसरकारी संगठन इंटीग्रेटेड डेवेलॉपमेंट् फाउंडेशन का संकल्प, साल भर में बनाएंगे बाल विवाह मुक्त मुज़फरपुर
मुजफ्फरपुर। पूरे देश से बाल विवाह को खत्म करने के उद्देश्य से भारत सरकार की सौ दिन की विशेष कार्य योजना से उत्साहित गैर सरकारी संगठन आई डी एफ ने कहा कि वह मुजफ्फरपुर को साल भर के भीतर बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए सरकारी एजन्सियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम करेगा। सौ दिवसीय गहन जगरूकता अभियान के लिए एक लक्षित रणनीति तय की है। इस में स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों सहित वैसे धार्मिक स्थल जहाँ विवाह संपन्न कराये जाते हैं, विवाह में सेवा देने वाले पेशेवर सेवा प्रदाताओं और आखीर में पंचायतों और नगर पालिकाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। ताकि बच्चों के खिलाफ इस सदियों पुराने अपराध का अंत सुनिश्चित किया जा सके। आई डी एफ देश में बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए नागरिक समाज संगठनो के देश के सब से बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन का सहयोगी संगठन है।
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के 27 नवंबर को एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर आई डी एफ ने स्कूलों, ग्रामीण समुदायों और अन्य संस्थानों में जगरूकता कार्यक्रमों के द्वारा लोगों को जागरूक किया जायेगा।
बाल विवाह के खिलाफ जारी अभियान को और गति देने वाली सरकार की इस घोषणा का स्वागत करते हुए मो शकील अनवार ने कहा कि इस समन्वय और सामूहिक संकल्प से हम जिले को साल भर में बाल विवाह मुक्त बनाने के प्रति आश्वस्त हैं।
सौ दिन के इस गहन अभियान को तीन चरणों में बँटा गया है और इसका आखरी चरण 8 मार्च 2026 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाप्त होगा।
No comments