महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन प्रसव की शुरुआत
-नयागांव की काजल ने दिया पहली बच्ची को जन्म
वैशाली। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) महनार के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा, जब यहां पहली बार सिजेरियन प्रसव (सी सेक्शन) की सुविधा सफलतापूर्वक शुरू की गई। नयागांव निवासी काजल कुमारी इस नई पहल की पहली लाभार्थी बनीं, जिन्होंने सफल ऑपरेशन के बाद एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए, जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन, वैशाली ने महनार स्वास्थ्य केंद्र की पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्य की गुणवत्ता को इसी प्रकार बरकरार रखा जाए और इस सुविधा को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता है।
गरीब और जरूरतमंद लोगों को मिलेगी बड़ी राहत:
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. कुमार मनोज ने इस सुविधा के शुरू होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि महनार में यह सुविधा प्रारंभ होने से स्थानीय लोगों को, खासकर गरीब तबके के लोगों को, काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि "पहले, गंभीर प्रसव मामलों के लिए लोगों को प्राइवेट अस्पतालों या काफी दूर स्थित सदर अस्पताल, हाजीपुर जाना पड़ता था। अब, यह सुविधा उनके ही क्षेत्र में मुफ्त में उपलब्ध होगी, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।"
सफल ऑपरेशन टीम को मिला सम्मान:
इस पहले सफल सिजेरियन ऑपरेशन को डॉ. शालिनी कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अल्का कुमारी, और एनेस्थेटिक डॉ. मनीष कुमार ने अंजाम दिया। जीएनएम अंजू कुमारी ने सहयोगी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सफलता से उत्साहित, महनार की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पूरी ऑपरेशन टीम को इसके लिए बधाई दी और उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक रवि सिंह भी उपस्थित रहे।
यह पहल ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो क्षेत्र की माताओं और शिशुओं को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करेगा।
No comments