किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम: नाइट ब्लड सर्वे को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

    -शरीर में मौजूद फाइलेरिया के परजीवी रात में होते हैं सक्रिय

    -संभावित रोगियों का पता लगाने का उचित माध्यम है नाइट ब्लड सर्वे

    सीतामढ़ी। फाईलेरिया नियंत्रणार्थ 'सर्वजन दवा सेवन' कार्यक्रम पूर्व "रात्रि रक्तपट संग्रह" के लिए सभी प्रखंडों में तैयारी पूरी कर ली गई है। सीतामढ़ी के शहरी क्षेत्र सहित सभी प्रखंडों के  स्थायी केन्द्रों पर 13 एवं 14 अक्तूबर तथा सभी अस्थाई केन्द्रों पर 16 एवं 17 अक्तूबर को 'रात्रि रक्तपट संग्रह' किया जायेगा। यह जानकारी जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार यादव ने पुपरी मे आयोजित प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स बैठक मे अपने सम्बोधन के दौरान दिया। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष मे फाईलेरिया से बचाव हेतु खिलाये गए दवा के प्रभाव को जानने के लिए यह जरुरी है और इससे पता चल पायेगा कि समुदाय मे फाईलेरिया सूक्ष्म परजीवी की उपस्थिति दर क्या है। ताकि भविष्य की रोकथाम नीति निर्धारित की जा सके। 

    सामूहिक भागीदारी से जड़ से खत्म होगा फाइलेरिया:

    डॉ रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सामूहिक प्रयास से फाइलेरिया का उन्मूलन संभव है। इसलिये लोगों को जांच के लिये आगे आना चाहिए। फाइलेरिया एक असाध्य बीमारी है। फाइलेरिया संक्रमित व्यक्ति को रोग का पता वर्षों बाद चलता है। तब तक बीमारी लाइलाज हो चुका होता है। शरीर में मौजूद फाइलेरिया के परजीवी रात के समय ज्यादा सक्रिय होते हैं। इसलिये नाइट ब्लड सर्वे संभावित रोगियों का पता लगाने का बेहतर जरिया है। 

    बैठक मे पुपरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कपिल अख्तर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ सुगंध, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक समीर कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सीडीपीओ, बीपीएम जीविका, पीरामल फाउन्डेशन एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनीधि, सभी सीएचओ, एएनएम, आशा फेसिलीटेटर, व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि ने भाग लिया।



    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728