किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    "स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान" को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित

    सीतामढ़ी। जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में "स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान" (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025) के सफल संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों-जीविका, आईसीडीएस, शिक्षा, नगर निकाय, ग्रामीण विकास एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

    बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार एवं विकसित भारत की आधारशिला है। अतः इस अभियान को जन-आंदोलन के रूप में चलाना है।

    बैठक में दिए गए मुख्य निर्देश :

    1. स्वास्थ्य विभाग – सभी सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएँ, जिसमें ब्लड शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर (मुख, स्तन एवं सर्वाइकल), एनीमिया, पोषण स्थिति की जाँच एवं अन्य सामान्य रोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

    2. आईसीडीएस विभाग – आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को स्वच्छता, पोषण, प्रसवपूर्व जाँच और टीकाकरण संबंधी जानकारी दी जाए।

    3. जीविका समूह – महिला स्वयं सहायता समूह की दीदियों को अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनाकर अधिक से अधिक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ।

    4. शिक्षा विभाग – विद्यालयों में किशोरियों को आयरन गोली वितरण, एनीमिया की जाँच एवं स्वास्थ्य शिविरों से जोड़ने का निर्देश।

    5. नगर निकाय व पंचायत प्रतिनिधि – प्रचार-प्रसार, रैली, पंपलेट और पोस्टर के माध्यम से अभियान की जानकारी हर घर तक पहुँचाने का निर्देश।

    जिला पदाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में निःशुल्क परामर्श, जाँच, दवाएँ, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, विभिन्न प्रकार की शल्य चिकित्सा, दंत व नेत्र जांच, गर्भनिरोधक साधन वितरण, रक्तदान शिविर, पोषण एवं स्वच्छता परामर्श जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।

    स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताया गया कि इस अभियान से जिले की लाखों महिलाओं और बच्चियों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुँचेगा। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान का हिस्सा बनें और अपने परिवार को स्वस्थ एवं सशक्त बनाने में योगदान दें।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728