महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण के लिए चलेगा "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान"
•17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान"
•पोषण अभियान के साथ चलेगा अभियान
मुजफ्फरपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य में "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिला सहित पूरे राज्य में चलाया जाएगा। यह अभियान पोषण माह के संयोजन से मातृ, किशोर एवं बाल पोषण के प्रभाव को बढ़ाने का एक उत्कृष्ट अवसर है। इस अभियान के तहत जिला में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा, जहां महिलाओं को विशेषज्ञ सेवाओं सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। यह स्वास्थ्य शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल में आयोजित किए जाएंगे एवं विशेषज्ञ चिकित्सा की भी सुविधा प्रदान की जाएगी।
"स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" की औपचारिक शुरुआत राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की जानी है। अभियान के दौरान महिला स्वास्थ्य जांच, मातृ एवं शिशु देखभाल, जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन, निक्षय मित्र अभियान, रक्तदान शिविर आयोजित किये जाएंगे। वहीं निजी क्षेत्र के अस्पतालों एवं क्लीनिक में अभियान के दौरान महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए निजी क्षेत्र के अस्पताल एवं क्लीनिक को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर निजी क्षेत्र के अस्पताल एवं क्लीनिक विशेषकर आयुष्मान भारत अंतर्गत सूचीबद्ध संस्थानों के संचालकों के साथ समन्वय बैठक आयोजित कर उन्हें अपने स्वास्थ्य संस्थान में भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
जिला के हर परिवार की महिलाओं के साथ साथ महिला जन प्रतिनिधि, जीविका, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका, आशा कार्यकर्ता तथा कन्या विद्यालय की छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अंतरविभागीय समन्वय स्थापित की जाएगी,ताकि लक्षित समूह एवं दायित्वों का निर्धारण किया जा सके। अभियान के दौरान जिन विभागों का समन्वय लिया जाएगा उनमें स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग शामिल है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक रेहान अशरफ ने बताया कि दो प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे नियमित स्वास्थ्य शिविर और विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर। नियमित स्वास्थ्य शिविर सभी स्वास्थ्य सुविधाओं पर 15 दिनों के लिए आयोजित किए जाएंगे। जहां सभी सेवाएं महिलाओं और बच्चों पर केंद्रित तरीके से प्रदान की जाएंगी। दूसरा विशेषज्ञ शिविर भी सभी ऐसी सुविधाओं पर आयोजित किए जाएंगे जहां 15 दिनों के लिए विशेषज्ञ उपलब्ध हैं। केवल उन सुविधाओं के लिए जहां सीएचसी और पीएचसी पर विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं हैं, विशेषज्ञ शिविर हर 15 दिनों में एक बार आयोजित किए जा सकते हैं। मेडिकल कॉलेजों, डीएच और अन्य संस्थानों से विशेषज्ञों को अधिकृत किया जा सकता है।
सदर अस्पताल 15 दिनों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगा क्योंकि इसमें विशेषज्ञ उपलब्ध हैं। इसे 15 विशेषज्ञ शिविरों के रूप में गिना जाएगा। लेकिन एक सीएचसी/पीएचसी में एक दिन विशेषज्ञ शिविर और हर दिन नियमित शिविर होगा, जहां 1 विशेषज्ञ शिविर और 14 नियमित शिविर होंगे। फैसिलिटी में विशेषज्ञ शिविर की तारीख पहले ही प्रचारित की जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर का लाभ उठा सकें।
No comments