स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत नर्सिंग छात्राओं की हुई जांच
-करीब 175 नर्सिंग छात्राओं की हुई जांच
वैशाली। जिले में 17 सितंबर से शुरू हुए स्वस्थ नारी, सशक्त अभियान के तहत पूरे जिले में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सदर अस्पताल स्थित नर्सिंग कॉलेज में करीब 175 छात्राओं की जांच हुई। शिविर का आयोजन सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद की अध्यक्षता में की गयी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज ने बताया कि शिविर के दौरान बीपी, शुगर, आंख जांच एवं अन्य स्वास्थ्य जांच की गयी। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा। मौके पर आरबीएसके के डॉ अशोक, डॉ सोनी, नोडल डॉ शाईस्ता, एलटी अभिषेक और एएनएम मीरा कुमारी मौजूद थी।
No comments