पूर्वी चंपारण में कालाजार उन्मूलन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
- चिकित्सा पदाधिकारियों, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, एवं ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइज़र्स का हुआ प्रशिक्षण
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले में कालाजार उन्मूलन अभियान को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पिरामल फाउंडेशन, स्वास्थ्य विभाग एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्लूएचओ के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सा पदाधिकारियों, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एवं ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइज़र्स के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण में जिले के सभी 27 प्रखंडों के अधिकारियों की सहभागिता रही। कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन चिकित्सक डॉ. रवि भूषण श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कालाजार उन्मूलन राज्य एवं केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। स्वास्थ्यकर्मियों की सक्रियता एवं समन्वित प्रयासों से ही इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. शरत चन्द्र शर्मा ने प्रतिभागियों को रोग की पहचान, उपचार प्रोटोकॉल एवं निगरानी व्यवस्था पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। विश्व स्वास्थ्य संगठन के बिहार के राज्य समन्वयक डॉ. राजेश पांडे ने कहा की कालाजार उन्मूलन राज्य एवं केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। स्वास्थ्यकर्मियों की सक्रियता एवं समन्वित प्रयासों से ही इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।वहीं डॉ. शरत चन्द्र शर्मा ने प्रतिभागियों को रोग की पहचान, उपचार प्रोटोकॉल एवं निगरानी व्यवस्था पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ. राजेश पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि भारत कालाजार उन्मूलन के अंतिम चरण में है। ऐसे समय में जिला एवं प्रखंड स्तर पर क्षमता निर्माण और प्रभावी निगरानी अत्यंत आवश्यक है। पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि अंशु कुमार राय, अभिषेक कुमार सिंह, मुकेश कुमार, नवेद, आनंद कश्यप और धीरेंद्र कुमार ने फाउंडेशन द्वारा चल रहे सामुदायिक सहयोग एवं तकनीकी सहायता की भूमिका साझा की। मौके पर जिला मलेरिया कार्यालय से धर्मेन्द्र कुमार, सत्यनारायण उरांव, प्रेमलता कुमारी, गौतम कुमार एवं अभिषेक कुमार ने जिले में संचालित कार्यों एवं रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की।
No comments