किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    बेलसंड में 32 यक्ष्मा मरीजों को उपलब्ध करवाया गया फूड बास्केट

    सीतामढ़ी। मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल बेलसंड में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एसटीएस, बीएचएम और सभी यक्ष्मा कर्मियों के प्रयास से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर निक्षय फूड बास्केट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें पंचायत पंचनौर की बबीता कुमारी ने तीन, नगर पंचायत बेलसंड के रणधीर कुमार सिंह ने चार, जाफरपुर पंचायत के मनोज कुमार सिंह ने चार, रूपौली पंचायत के संजय बैठा ने एक, कैंसर पंचायत के मोहम्मद आलमगीर ने दो, चंदौली पंचायत के मनीष कुमार सिंह ने तीन, लोहासी पंचायत की रेखा देवी ने दो, पताही पंचायत के शंभू बैठा ने दो, डुमरा पंचायत के अरुण साहनी ने दो, अनुमंडलीय अस्पताल के जीएनएम कल्पना भारती ने दो, अरुण कुमार एलटी एक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एक, बीएचएम एक, सुधा कुमारी एसटीएस दो, डॉ सुजीत कुमार राय ने एक यक्ष्मा मरीज सहित कुल 32 यक्ष्मा मरीजों को गोद ले पोषण पोटली उपलब्ध करवाया।

    मौके पर अनुमंडलीय पदाधिकारी वंदना सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवान झा एवं बीपीआरओ अभिनव गिरी के द्वारा सभी मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों से टीबी मुक्त पंचायत बनाने एवं ज्यादा से ज्यादा टीबी मरीजों को फूड बास्केट उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। मौके पर बीएचएम, बीसीएम, एसटीएस, लैब टेक्नीशियन, बीएमएन एंड ई सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728