किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

    -दोपहर तक लगभग ढाई सौ लोगों का हुआ स्वास्थ्य जांच

    सीतामढ़ी। शनिवार को आईसीटीसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफरल अस्पताल मेजरगंज के द्वारा मेजरगंज मलाही में जिला से निर्धारित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन डॉक्टर अनिल कुमार तिवारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं एवं माननीय मुखिया श्री राजू स्वर्णकार ने फीता काटते हुए किया। इस शिविर में  एचआईवी सिफलिस, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, बलगम आदि की जांच की गई साथ ही  आईसीटीसी परामर्श द्वारा एचआईवी एवं संचारित रोग, निरोध के सही उपयोग एवं एचआईवी से संबंधित जानकारी लोगों को देकर जागरूक किया गया। डीआईएस द्वारा आउटरीच किया गया जिसमें संदेहात्मक मरीज का जांच किया गया। दोपहर तक ढाई सौ से अधिक मरीजों का जांच किया गया।

    मौके पर मनजीत झा बीसीएम, मलाही ग्राम के आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता, वार्ड सदस्य, आईसीटीसी परामर्शी पंकज कुमार वर्मा, राजेश कुमार डीआईएस, एसटीएस स्वेत निशा, जावेद अनवर एलटी,  जितेंद्र चौहान सीएचओ, पूनम कुमारी एएनएम, मनोज शर्मा सीएलएच सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728