किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    माननीय सांसद सीतामढ़ी श्री देवेश चंद्र ठाकुर ने 30 यक्ष्मा मरीजों को लिया गोद

    -सक्षम व्यक्तियों एवं संस्थानों के सहयोग से ही जिले के सभी यक्ष्मा मरीजों को न्यूट्रीशनल सपोर्ट संभव

    सीतामढ़ी। सीतामढ़ी सांसद श्री देवेश चंद्र ठाकुर द्वारा बुधवार को 30 यक्ष्मा मरीजों को गोद लेकर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम अंतर्गत न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर जेड जावेद, डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, डीपीएस नोएडा खातून, प्रयोगशाला प्राविधिक मोहम्मद शमीम आजाद एवं कामेश्वर कुमार रवि आदि उपस्थित थे।

    माननीय सांसद महोदय द्वारा प्रत्येक वर्ष में 6 बार 30-30 यक्ष्मा मरीजों को अपने द्वारा न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराने का वादा किया गया एवं सभी जनप्रतिनिधियों से बढ-चढ़कर यक्षमा मरीजों का निश्चय मित्र बनकर सहायता करने का अपील किया गया। सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार द्वारा बताया गया कि वह स्वयं भी 10 यक्षमा मरीजों को गोद लेकर प्रत्येक माह न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध करा रहे हैं। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जेड जावेद द्वारा बताया गया कि माननीय सांसद महोदय द्वारा विगत माह में भी 30 यक्षमा मरीजों को गोद लेकर न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराया गया तथा भविष्य में भी वर्ष में 6 बार सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है। लेखापाल रंजन शरण द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिले में 4950 यक्षमा मरिज आन- ट्रीटमेंट है जिनमें से लगभग 1250 मरीजों को निश्चय मित्र की सहायता से न्यूट्रीशनल सपोर्ट प्रत्येक माह दिया जा रहा है जो लक्ष्य से काफी कम है। जिसके लिए जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, व्यापारीगण एवं समाज के समृद्ध व्यक्तियों से सहयोग अपेक्षित है बगैर जन भागीदारी के सभी मरीजों को न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराना संभव नहीं है। अंत में उपस्थित सभी लोगों द्वारा " टीबी हारेगा देश जीतेगा" का उदघोष करते हुए कार्यक्रम समाप्त किया गया।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728