अब जिले में मलेरिया, फाइलेरिया और कालाजार का होगा रियल टाइम मॉनिटरिंग
-आईएचआईपी को लेकर सभी प्रखंडों के भीबीडीएस एवं डेटा ऑपरेटर को मिला प्रशिक्षण
-आईएचआईपी से मरीजों का रिकॉर्ड रखेगा स्वास्थ्य विभाग
शिवहर। जिले मे इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफोरमेशन प्लेटफार्म (आईएचआईपी) को लेकर विभिन्न प्रखंड के भीबीडीएस एवं डेटा ऑपरेटर को जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण प्रभाग, सिविल सर्जन कार्यालय शिवहर में सिविल सर्जन डॉ दीपक कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुरेश राम द्वारा सभी प्रखंड से आए भीबीडीएस एवं डाटा ऑपरेटर को रियल टाइम रिपोर्टिंग के महत्व को बताया गया।अब आईएचआईपी के माध्यम से फाइलेरिया, मलेरिया एवं कालाजार रोग की रियल टाइम मॉनिटरिंग संभव होगी। इससे न केवल केस आधारित जानकारी का सटीक संधारण किया जा सकेगा बल्कि इसके साथ ही वेक्टर जनित बीमारियों के उन्मूलन अभियान को नयी गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि आईएचआईपी के माध्यम से मलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित रोग की रियल टाइम मॉनिटरिंग न केवल डेटा सटीकता को बढ़ाएगी, बल्कि वेक्टर जनित रोग रोकथाम कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू करने में एक मील का पत्थर साबित होगी।
जिला भीबीडी कंसल्टेंट मोहन कुमार एवं जिला एपिडेमियोलॉजीस्ट डॉ राहुल द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर अमरेन्द्र सिंह, राजीव कुमार, बृज किशोर गुप्ता, सचिन कुमार, मनोज कुमार, कृष्ण शेखर, सुमित सहित विभाग के अन्य कर्मीगण की सक्रिय सहभागिता रही।
No comments