टीबी मुक्त पंचायत के लक्ष्य प्राप्ति के लिए विभिन्न प्रखंडों में टीबी जांच शिविर का हुआ आयोजन
सीतामढ़ी। टीबी मुक्त पंचायत बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को परिहार, रोग एवं डुमरा प्रखंड में यक्ष्मा जांच शिविर आयोजित किया गया। डुमरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अक्षय कुमार के निर्देश पर बल सुधार गृह सिमरा में एसटीएस संजू कुमारी, एसटीएलस संजीत कुमार और मुरादपुर सीएचओ मनीष कुमार द्वारा राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सभी बच्चों का स्क्रीनिंग एवं बलगम जांच कराया गया।
जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ जेड जावेद ने बताया कि इस वर्ष छह पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया जाना है। जिसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। यह कैंप विभिन्न पंचायतों में हर सप्ताह किया जाना है ताकि लक्ष्य के अनुरूप जांच सुनिश्चित किया जा सके एवं मानक के अनुरूप लक्ष्य प्राप्त करते हुए टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया जा सके। उन्होंने अन्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीयो को अधिक से अधिक पंचायत में कैंप का आयोजन किए जाने हेतु अनुरोध किया गया।
वहीं रीगा प्रखंड के गणेशपुर गांव में टीबी मुक्त पंचायत बनाने के उद्देश्य से टीबी कैंप लगाया गया। शिविर में 148 लोगों की जांच की गई जिसमें 42 संभावित मरीजों का बलगम रीगा डीएमसी में नाट जांच हेतु भेजा गया। वहीं 35 लोगों को सीवाई टीबी इंजेक्शन लगाया गया।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, बीएचएम हरिकिशोर सिंह, एमओ अशोक शर्मा, सीएचओ धीर सिंह सैनी, एसटीएलएस गणेश कुमार, एसटीएस श्यामबाबू पासवान और आशाकर्मी उपस्थित थीं।
No comments