किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    डायरिया को नियंत्रित करने जिले में चलेगा “ स्टॉप डायरिया कैम्पेन”

    -पांच वर्ष के लगभग 6 लाख बच्चों को किया गया है चिन्हित -ओआरएस के पैकेट किए जाएंगे वितरित

    वैशाली। सदर अस्पताल में गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ श्याम नंदन प्रसाद के द्वारा स्टॉप डायरिया कैंपेन 2025 का उद्घाटन किया गया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी वैशाली द्वारा बताया गया कि स्टॉप डायरिया कैंपेन 2025 हेतु 15 जुलाई से 14 सितंबर तक जिले के कुल 6,09,08,1 लक्षित बच्चों को लगभग 7 लाख घरों में आशा कार्यकर्ता द्वारा भ्रमण कर ओआरएस पैकेट वितरित किया जाएगा एवं डाईरिया से पीड़ित बच्चों को चिन्हित कर ओआरएस एवं जिंक की गोली उपलब्ध करायी जाएगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में कुल मृत्यु का लगभग 10% मृत्यु डायरिया से होती है. जिसका मुख्य कारण निर्जलीकरण के साथ इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी होना है. इन मृत्यु को ओआरएस एवं जिंक के उपयोग से कम किया जा सकता है. कैंपेन की सफलता हेतु पूर्व में कार्य योजना बनाई जा चुकी है. आशा द्वारा घर-घर भ्रमण कर घर के सदस्यों को घोल तैयार करने की विधि साफ-सफाई एवं हाथ धोने के तरीकों की जानकारी प्रदान की जाएगी. अभियान के दौरान सभी घरों में दो माह से 6 माह के बच्चों को जिंक की आधा गोली और 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली 14 दिनों तक दिया जाना है. सदर अस्पताल परिसर में ओआरएस कॉर्नर लगाया गया है, जिसमें 5 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावक को ओआरएस घोल तैयार करने की विधि बताई गई. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी वैशाली ने घोल तैयार करने का तरीका बताया एवं वहां उपस्थित बच्चों और उनके अभिभावकों को दो-दो पैकेट ओआरएस उपलब्ध कराया गया. उद्घाटन के समय डॉ संजय दास जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डॉ रतन प्रकाश अधीक्षक सदर अस्पताल, डॉ राजेश किशोर साहू जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी, डीपीएम डॉ कुमार मनोज, डीसीएम निभा रानी, यूनिसेफ की एसएमसी मधुमिता कुमारी, मोहम्मद जकी अहमद, रणधीर कुमार, शशि रंजन एवं अजीत रंजन सहित अन्य पदाधिकारी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728