किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    तम्बाकू नियंत्रण को लेकर चला महा अभियान

    - अनेक सार्वजानिक जगहों पर चलाया गया अभियान

    सीतामढ़ी। जिला को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए जिलापदाधिकारी रिची पांडेय के निर्देशानुसार तथा सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में महा अभियान चलाया गया जिसमें तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत धारा 6(A) और धारा 6 (B) के तहत जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा और डुमरा थाना के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, एएसआई  मुकेश कुमार और पुलिस कर्मी द्वारा इनफोर्समेंट ड्राइव डुमरा के थाना से लेकर कोर्ट परिसर, मर्यादा पथ, शंकर चौक, बड़ी बाजार, कॉलेज, स्कूल तक चलाया गया जिसमें एनसीडी के स्वास्थ्य कर्मी डीईओ मनोज कुमार, लैब टेक्नीशियन रंभा कुमारी, साइकॉलोजिस्ट नेहा इस अभियान में मौजूद रहे। जिसमें दर्जनों दुकान में तंबाकू पदार्थ बेचे जाने और पकड़े जाने पर उनका चालान काटा गया तथा जुर्माना लगाया गया और चेतावनी दी गई कि सरकारी कार्यालय, स्कूल, बैंक, थाना के 100 गज के अंदर तंबाकू पदार्थ नहीं बेचना है। पकड़े जाने पर चालान काटने और जुर्माना लगाने और जेल जाने का भी प्रावधान है साथ ही यह बताया गया कि नाबालिक को (18 वर्ष से कम आयु के बच्चों) द्वारा तंबाकू पदार्थ नहीं बेचना है यह एक अपराध है और जो लोग तंबाकू पदार्थ बेचेंगे उनको साइनेज लगाकर बेचना है और डिसप्ले तथा लटका कर नहीं बेचना है। इस अभियान के तहत लोगों को समझाया भी गया कि यह जानलेवा पदार्थ है और इसका सेवन करने से गंभीर बीमारी जैसे मुंह का कैंसर हो सकता है जिसका कोई इलाज नहीं है । बता दे कि सीतामढ़ी जिला धूम्रपान मुक्त हो चुका है अब जिले को तंबाकू मुक्त बनाना है । जिससे एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सके और आने वाले बच्चों और लोगों का भविष्य उज्जवल हो सके।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728