किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    विश्व जनसंख्या दिवस:जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों में हुई परिवार नियोजन मेला की शुरुआत

    - परिवार नियोजन के नए साधन "डर्मल इम्प्लांट" का हुआ शुभारम्भ 

    - परिवार नियोजन के अस्थायी संसाधन कंडोम, माला, छाया, अंतरा, गर्भनिरोधक दवाएं कैंप में की जा रहीं है वितरित

    बेतिया। विश्व जनसंख्या दिवस पर जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन मेला की शुरुआत की गईं। वहीं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्र द्वारा बेतिया मेडिकल कॉलेज में परिवार नियोजन के नए साधन "डर्मल इम्प्लांट" लगाए जाने के कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस सम्बन्ध में एसीएमओ ने बताया की परिवार नियोजन पर जन समुदाय में जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा की बिना जागरूकता के जनसंख्या पर रोक संभव नहीं है।लोगों कों समझना होगा की विवाह के बाद  "बच्चे दो ही अच्छे” है। पीएसआई के डीसी राकेश कुमार ने बताया की जगह जगह कैंप लगाकर परिवार नियोजन के अस्थायी संसाधन कंडोम, माला, छाया, अंतरा, गर्भनिरोधक दवाएं वितरित की गईं है।

    31जुलाई तक परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया जा रहा है: 

    सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया की जिला अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 31जुलाई तक परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा की परिवार नियोजन के प्रति योग्य दंपतियों को जागरूक करना, परामर्श उपलब्ध करना बढ़ती जनसंख्या पर रोक हेतु बेहद जरूरी है। अनचाहे गर्भ को रोकना चाहिए। युवक युवतियों का सही समय पर विवाह होना चाहिए एवं दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर होना जरूरी है। सभी स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन सेवाओं के तहत् प्रदान की जाने वाली सेवा यथा- कॉपर-टी, गर्भनिरोधक सूई/एमपीए बंध्याकरण एवं नसबंदी की सेवा निःशुल्क उपलब्ध है।

    मौके पर एसीएमओ डॉ रमेश चंद्र, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट डॉ डीके मिश्रा, डॉ शिवानी गुप्ता, डॉ आकांक्षा, डॉ शबनम सुलेमान, हेल्थ मैनेजर शाहनवाज, पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि राकेश कुमार एवं प्रताप कोश्यारी उपस्थित रहे l

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728