किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    फाइलेरिया रोग पर जागरूकता के लिए हितधारक मंच का किया गया गठन

    -जिले में पांच रोगी हितधारक मंच का हुआ गठन 

    -फाइलेरिया पर फैलाई जाएगी जागरूकता 

    वैशाली। फाइलेरिया रोग के प्रसार को कम करने और रोग के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हाजीपुर सदर प्रखंड के पांच एचडब्ल्यूसी पर रोगी हितधारक मंच का गठन किया गया है। जिन एचडब्ल्यूसी पर रोगी हितधारक मंच का गठन किया गया है, उनमें दिघ्घी पश्चिम, दयालपुर, थाथन, कुतुपुर रजौली और सेंदुआरी है। जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ गुड़िया कुमारी ने बताया कि जन-जागरूकता से ही फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाया जा सकता है। दिघ्घी पश्चिमी में शुक्रवार को रोगी हितधारक मंच का गठन किया गया। रोगी हितधारक मंच के सदस्य सजगता के साथ अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर फाइलेरिया बीमारी के अलावे संचारी और गैर संचारी बीमारियों के प्रति आमजनों को जागरूक करेंगे। तभी अपने गांव व पंचायत से फाइलेरिया बीमारी के साथ-साथ अन्य मच्छड़ और जल-जनित बीमारियों का उन्मूलन हो सकेगा। सीएचओ पूजा रानी ने कहा कि सभी पीएसपी सदस्य फाइलेरिया बीमारी के साथ-साथ मलेरिया, टीबी और कालाजार के प्रति आमजनों को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में वार्ड सदस्यों के साथ-साथ अन्य पंचायत के जनप्रतिनिधियों की भूमिका काफी अहम होगी। वे स्थानीय स्तर पर जागरूकता फैलाने में आमजनों को मदद करेंगे। साथ ही फाइलेरिया मरीजों के अधिकारों तथा बचाव के उपायों के बारे में लोगों को बताएंगे। 

    वार्ड मेंबर थाथन अभिषेक रंजन ने कहा कि जानकारी के अभाव में कई ऐसी बीमारियां है जो पकड़ में नहीं आती है। ऐसे में रोगी हितधारक मंच के सहयोग से फाइलेरिया सहित अन्य बीमारियों के प्रति भी समाज को जागरूक करना आसान हो जाएगा। इस कार्य में रोगी हितधारक मंच को जनप्रतिनिधियों का अपेक्षित सहयोग मिलता रहेगा।

    इस मुहिम को सफल बनाने में सीफार संस्था के द्वारा टेक्निकल सपोर्ट किया जा रहा है। मौके पर आंगनबाड़ी वर्कर ललिता देवी, आशा अम्बिका कुमारी, रीता देवी, विमल देवी, मीना राय, इंदु शाही, किरण भारती, फाइलेरिया मरीज दर्शन दास, सुनीता देवी, सुभीला देवी, सरिता देवी आदि मौजूद थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728