Thursday, April 10.

किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    हरित सफर अभियान अंतर्गत युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित

    मुजफ्फरपुर। हरित सफर अभियान के अंतर्गत युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन नितिश्वर महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर के प्रांगण में अमर त्रिशला सेवा आश्रम एवं क्लाइमेट एजेंडा के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ।

    इस युवा संवाद कार्यक्रम के मौके पर नितिश्वर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह, वरीय शिक्षक डॉक्टर प्रोफेसर निखिल कुमार, एनसीसी के डॉक्टर रविरंजन सिंह, एनएसएस के डॉक्टर पूजा गुप्ता, डॉ बेबी कुमारी, डॉ सारिका कुमारी, पूर्व एनएसएस समन्वयक डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह, अमर त्रिशला सेवा आश्रम की पूरी टीम एवं लगभग 63 युवा प्रतिभागी मौजूद थे।

    कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉक्टर रवि रंजन के द्वारा किया गया. विषय वस्तु विशेषज्ञ एम. जे खान के द्वारा हरित सफर अभियान के बारे में विस्तृत से प्रतिभागियों को समझाया गया उपरांत प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया कुल 25 प्रतिभागियों ने इन दोनों प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें अमर त्रिशला सेवा आश्रम की टीम एवं नितिश्वर नितिश्वर महाविद्यालय के अध्यापकों ने सराहनीय योगदान दिया. कार्यक्रम का उद्देश्य यातायात प्रदूषण के प्रभाव के बारे में चर्चा करना और समझ विकसित करना और अपने शहर को यातायात प्रदूषण से कैसे बचाए जा सके. इस युवा संवाद कार्यक्रम अंतर्गत चर्चा उपरांत दो प्रकार की प्रतियोगिता (निबंध एवं भाषण ) आयोजित की गई जिसमें प्रतिभागियों में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में लव कुमार को  प्रथम पुरस्कार, शिवानी कुमारी को द्वितीय पुरस्कार, अभिजीत कुमार को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में लव कुमार को प्रथम पुरस्कार, समीक्षा सुरभि को द्वितीय पुरस्कार, मोहम्मद शहवाज आलम को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

    मौजूद सभी अतिथियों के द्वारा इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गई और उन लोगों के द्वारा सुझाव दिया गया कि इस तरह के कार्यक्रम करने से लोगों में जागरूकता फैलेगी और लोग इलेक्ट्रिक बस और यातायात नियमों के प्रति जागरूक होंगे और शहर को ग्रीन एवं क्लीन बनाने में अपना योगदान देंगे और सरकार से इलेक्ट्रिक बस की मांग करने में तेजी लाएंगे।

    अंत में एनएसएस के डॉक्टर पूजा गुप्ता के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इस कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728