Friday, April 11.

किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    100 दिवसीय सघन यक्ष्मा जागरूकता एवं खोज अभियान कार्यक्रम में सीतामढ़ी अव्वल

    सीतामढ़ी। विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान में बिहार के द्वारा बिना लक्षण वाले टीबी मामलों का पता लगाने में अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए बिहार एवं सीतामढ़ी जिला को प्रशस्ति पत्र देकर कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर जेड जावेद जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा भाग लिया गया। जिला पदाधिकारी श्री ऋची पांडे द्वारा बताया गया कि 100 दिवसीय सघन यक्ष्मा जागरूकता एवं खोज अभियान कार्यक्रम अंतर्गत राज्य के 10 जिलों में सीतामढ़ी जिला प्रथम पायदान पर रहा। दूसरे स्थान पर भोजपुर एवं तीसरे स्थान पर सिवान जिला रहा। सीतामढ़ी जिला अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 166951 के विरुद्ध 28905 स्क्रीनिंग कर कुल 137 प्रतिशत उपलब्धि हासिल किया गया। यह अभियान दिनांक 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक योजनाबद्ध तरीके से चलाया गया। जिसके अंतर्गत 9663 मरीज का नाट जांच एवं 10642 मरीज का एक्सरे जांच पोर्टेबल मशीन द्वारा पंचायत में कैंप कर किया गया। उक्त अवधि में 2404 नए यक्ष्मा मरीजों का निबंधन निक्षय पोर्टल पर किया गया। 

    सिविल सर्जन सीतामढ़ी के द्वारा जिला यक्ष्मा केंद्र का भ्रमण करते हुए नव स्थापित 16 माड्यूल सीबीनेट मशीन का निरीक्षण किया गया एवं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी एवं सभी यक्ष्मा कर्मियों को उक्त उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई दिया गया एवं बताया गया कि डॉक्टर जावेद द्वारा पूरे मनोयोग से यह कार्यक्रम कराया गया है एवं इस उपलब्धि के लिए पूरे यक्ष्मा टीम बधाई के पात्र हैं। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार, डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, डीपीसी रंजय कुमार, एलटी मोहम्मद शमीम आजाद, प्रयोगशाला पर्यवेक्षक संजीत कुमार, डीपीएस नोएडा खातून सहित सभी यक्ष्मा कर्मी उपलब्ध रहे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728