किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    एचडब्लूसी के सुदृढीकरण एवं एनक्वास प्रमाणीकरण को लेकर सीएचओ का हुआ प्रशिक्षण

    - गर्भवती महिलाओं, नवजात बच्चे के स्वास्थ्य की जाँच के साथ दवाओं की हो पूरी उपलब्धता- डीपीसी

    - बीपी, शुगर, वजन, इन्फेक्शन कण्ट्रोल से सम्बन्धित बातें बताई गईं

    मोतिहारी। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के सुदृढीकरण एवं एनक्वास प्रमाणिकरण को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में मेहसी, पहाड़पुर, पकड़ीदयाल, रामगढ़वा, रक्सौल सहित 27 एचडब्लूसी के सीएचओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण डीपीसी भारत भूषण, पिरामल डिस्टिक लीड राजेश गिरी, अश्विनी श्रीवास्तव, पीएसआई के जिला प्रतिनिधि अमित कुमार के द्वारा कराई गई। मौके पर प्रशिक्षकों ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता भारत सरकार के निर्धारित सभी मानकों के तहत  बेहतर तरीके से कार्य करें ताकि समुदाय के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो। पिरामल के राजेश गिरी ने गर्भावस्था, प्रसव पूर्व जांच व देखभाल, प्रसव पश्चात देखभाल, नवजात शिशु देखभाल, सम्पूर्ण टीकाकारण, एनीमिया मुक्त भारत, परिवार नियोजन की स्थायी व अस्थायी सेवाएँ, संचारी व गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग के महत्वपूर्ण पहलूओ पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं अमित कुमार के द्वारा एचडब्लूसी पर दिये जाने वाले सभी सात प्रकार के स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रशिक्षण कराते हुए एनक्यूएएस चेक लिस्ट पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया, वहीं उन्होंने गर्भवस्था के दौरान गर्भवती माता को आईएफए एवं कैल्शियम का सेवन कब और कैसे करना है, साथ ही परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधन पर प्रशिक्षित किया गया। बीपी, शुगर, वजन, इन्फेक्शन कण्ट्रोल से सम्बन्धित बातें बताइ गई।

    मौके पर डैम अभिजीत भूषण, डीपीसी भारत भूषण, पिरामल डिस्टिक लीड राजेश गिरी, निकिता कुमारी, अश्विनी श्रीवास्तव, पीएसआई के जिला प्रतिनिधि अमित कुमार, सीएचओ व अन्य लोग उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728