किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    महिला हिंसा के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और पुलिस सहयोग को प्रोत्साहित करने की पहल

    -मनेर थाने में पुलिस उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

    पटना: 16 दिवसीय पखवाड़े के अंतर्गत सहयोगी  ने इब्तिदा नेटवर्क और परिवर्तन विकास के सहयोग से मनेर थाने में पुलिस उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य महिला हिंसा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पुलिस को पीड़ित महिलाओं के प्रति और अधिक संवेदनशील बनाना है। 

    कार्यक्रम में मनेर थाने के थानाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार, उप-निरीक्षक श्री रितेश कुमार और श्री विवेक कुमार, महिला हेल्पडेस्क प्रभारी श्रीमती बेबी कुमारी, आनंदपुर पंचायत की वार्ड सदस्य प्रिया देवी, सराय की वार्ड सदस्य नीलम गुप्ता, और विभिन्न पंचायतों की महिलाएं व किशोरियां उपस्थित रहीं।

    महिलाओं को प्रोत्साहन वाला वातावरण बनाना चाहिए: 

    कार्यक्रम का संचालन सहयोगी की कार्यकारी निदेशिका रजनी ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों के साथ जेंडर आधारित भेदभाव और हिंसा के विषय पर गहन चर्चा की। उन्होंने कहा, “आज महिलाएं साहस के साथ हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं। पुलिस को ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जो इस साहस को समर्थन और प्रोत्साहन दे।”

    70% शिकायतें घरेलू हिंसा से संबंधित होती हैं: बेबी कुमारी

    महिला हेल्पडेस्क प्रभारी श्रीमती बेबी कुमारी ने जानकारी दी कि थाने में आने वाली 70% शिकायतें घरेलू हिंसा से संबंधित होती हैं। उन्होंने कहा, “महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने अधिकारों को समझने की आवश्यकता है। जब वे खुद अपनी समस्याओं के खिलाफ खड़ी होंगी, तभी स्थायी समाधान संभव होगा।”

    शिक्षा और रोजगार की बाधाओं को तोड़ें महिलाएँ: प्रदीप कुमार 

    थानाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, “ पुरुषों के समानांतर जीवन जीना आपका अधिकार है। शिक्षा और रोजगार की बाधाओं को तोड़ने के लिए निरंतर प्रयास करें।” उन्होंने किशोरियों को सोशल मीडिया और अन्य विचलित करने वाले प्रभावों से बचने की सलाह देते हुए अपने जीवन के लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने प्रतिभागियों को 112 और 1930 जैसे आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी, जो संकट के समय में सहायक हैं।

    इस अवसर पर सहयोगी से बिंदु, निर्मला, प्रियंका, शारदा, रूबी, मोनिका, और धर्मेंद्र उपस्थित रहे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728