किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    बिहार ललित कला अकादमी में आयोजित होगी छ: दिवसीय कला कार्यशाला

    पटना: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में बिहार ललित कला अकादमी, पटना के द्वारा छ: दिवसीय शीतकालीन कला कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 23 से 28 दिसंबर 2024 तक बिहार ललित कला अकादमी, पटना में आयोजित होगी। यह कार्यशाला बिलकुल नि:शुल्क है। 

    कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उनकी उम्र के आधार पर दो समूहों में विभाजित किया जाएगा। पहले समूह में 8 से 12 वर्ष के बच्चें शामिल होंगे। दूसरे समूह में 12 से 16 वर्ष के बच्चें होंगे। छ: दिवसीय कला कार्यशाला में अलग-अलग विधाओं में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें कार्टून मेकिंग (सामाजिक और कॉमिक), मधुबनी पेंटिंग और मंडला पेंटिंग शामिल है। 

    ग़ौरतलब है की छ: दिवसीय कला कार्यशाला में प्रत्येक प्रतिभागी केवल एक ही कला विधा के लिए पंजीकरण कर सकता है। जिन बच्चों ने पिछलीं बार क्लास लिया था उनको फिर से रजिस्ट्रेशन कराने ज़रूरत नहीं है । वह सीधे ही अपने सर्टिफिकेट की कॉपी के साथ भाग ले सकते हैं ।

    इस छ: दिवसीय कला कार्यशाला के लिए नए प्रतिभागियों का चयन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जाएगा।

    कार्यशाला में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी निम्नलिखित लिंक पर पंजीकरण कर सकते हैं:

    https://forms.gle/d59M87v6zmB2gh46

    साथ ही ऑफलाइन  पंजीकरण के लिए बिहार ललित कला अकादमी, पटना में संपर्क कर सकते है।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728