खुशखबरी: जिले के "एचडब्लूसी डुमरी" को मिला एनक्यूएएस राज्यस्तरीय प्रमाणीकरण
- 75 प्रतिशत अंक के साथ मिली सफलता अब केंद्रीय प्रमाणीकरण के लिए होगा आवेदन
- हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर लोगों को मिल रहा है स्वास्थ्य सुविधा
बेतिया। जिला मुख्यालय बेतिया से 26 किलोमीटर की दुरी पर स्थित योगापट्टी प्रखंड स्थित "डुमरी" आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राज्यस्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है। ज्ञात हो की 20 नवंबर को राज्य से आए प्रतिनिधियों के द्वारा एसेसमेंट हेतु गहनता के साथ मूल्यांकन किया गया था, जिसमें डुमरी" आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राज्यस्तर पर 75 अंक प्राप्त हुए है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी अमित कुमार ने कहा की हमलोगों के बेहद ख़ुशी मिली है की जिले का एकमात्र यह स्वास्थ्य संस्थान एनक्यूएएस के लिए क़्वालिफाई हुआ है। उन्होंने बताया की क़्वालिफाई हेतु 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक आना इसके लिए जरूरी होता है। उन्होंने बताया की अलग अलग टीम के साथ अभी भी अन्य एचडब्लूसी का एसेसमेंट (मूल्यांकन) किया जा रहा है। उन्होंने बताया की आगे अब राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन के लिए आवेदन किया जाएगा। डीपीसी ने कहा की सीएचओ दुर्गेश शर्मा की सेवा भाव से मरीजों का इलाज किए जाने, अस्पताल परिसर की स्वच्छता, जाँच के साथ 133 प्रकार की दवाओं की उपलब्धता, इलाज के साथ ही साफ-सफाई एवं प्रकृतिक वातावरण देख राज्य स्तरीय टीम द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर डुमरी को पहली बार एनक्यूएएस प्रमाणीकरण एवं लगातार दूसरी बार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कायाकल्प पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया की यह जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। अब राष्ट्रीय स्तर की प्रमाणिकरण की तैयारी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा की अन्य एचडब्लूसी को भी स्वास्थ्य क्षेत्र में जनसमुदाय को बेहतर सुविधा प्रदान करने की जरूरत है। सीएस ने कहा की केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गठित टीम द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणीकरण के लिए उक्त एचडब्ल्यूसी का आठ प्रकार के मानकों पर मूल्यांकन किया जाता है।एएनसी, टीकाकरण, ओपीडी, परिवार नियोजन, आउटरीच में होने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के मूल्यांकन पर टीम के सामने शत प्रतिशत खड़ा उतरने वाले अस्पतालों को ही भारत सरकार द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इसके बाद हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है।
No comments