किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    सदर अस्पताल परिसर मोतिहारी में आरोग्य भवन का विधायक ने किया शिलान्यास

    - आरोग्य भवन निर्माण होने पर योग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा

    मोतिहारी। सदर अस्पताल मोतिहारी के परिसर  में आरोग्य भवन का शिलान्यास विधायक प्रमोद कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर प्रमोद कुमार ने कहा की राज्य सरकार जिले के सदर अस्पताल में दिन प्रतिदिन बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में लगातार पहल कर रहीं है। भाग दौड़ की जिंदगी में लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए आरोग्य भवन में  स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न प्रकार के आयोजन करने, योग कार्यक्रम का आयोजन करने के साथ ही चिकित्सक, स्टाफ नर्स, एएनएम, सीएचओ, पारा मेडिकल कर्मियों एवं अन्य कर्मियों का विभिन्न कार्यक्रम अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा। जिससे वे स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करा सकेंगे। सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा की आरोग्य भवन में समय-समय पर योग का भी आयोजन किया जायेगा एवं स्वास्थ्य कर्मी इसमें भाग लेकर बेहत्तर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। 21 जून (अन्तराष्ट्रीय योग दिवस) के दिन विशेष आयोजन कर जन मानस एवं स्वास्थ्य कर्मियों को योग का प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं इससे होने वाले लाभ की जानकारी दी जायेगी। आरोग्य भवन में प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों की समय-समय पर समीक्षात्मक बैठक का भी आयोजन किया जायेगा एवं प्रखण्ड स्तर पर बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधा एवं चिकित्सीय व्यवस्था देने हेतु निदेशित किया जायेगा। मौके पर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह, विधायक प्रमोद कुमार, उप मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद, जिला अनुश्रवण पदाधिकारी अमन अमानुल्लाह, सुनील कुमार, संजय राय व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728