किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    फाइलेरिया की जागरूकता के लिए हितधारक मंच का किया गया गठन

    -फाइलेरिया पर फैलाई जाएगी जागरूकता 

    -एमएमडीपी किट का भी किया जाएगा वितरण

    मुजफ्फरपुर। बोचहा प्रखंड के सरफुद्दीनपुर एच डब्लू सी पर रोगी हितधारक मंच का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक हेल्थ मैनेजर आशीष कुमार के द्वारा किया गया। सबसे पहले उपस्थित हितधारको ने अपना अपना परिचय देकर अपने द्वारा समुदाय में किए जा रहे कार्यों को बताया। इस दौरान सरफुद्दीनपुर सीएचओ पूजा रानी ने बताया जब एचडब्ल्यूसी पर सीफार  के द्वारा पहली मीटिंग की गई तब हमें पता चला कि फाइलेरिया बीमारी क्या है और यह कितनी खतरनाक है। बीएचएम आशीष कुमार ने बोला की पीएसपी बनाने की पहल बहुत ही अच्छी है। इस तरह के पीएसपी का गठन अन्य चार हेल्थ सेंटरों पर भी किया जाएगा। एचडब्ल्यूसी का चयन माइक्रोफाइलेरिया रेट के अनुसार किया जाएगा। आशीष कुमार ने बताया कि अब एचडब्ल्यूसी स्तर पर ही एमएमडीपी किट का वितरण किया जाएगा। वहीं पीएसपी के माध्यम से फाइलेरिया मरीज को चिन्हित किया जाएगा। आंगनबाड़ी सेविका अपने केंद्र पर होने वाले सभी गतिविधियों पर फाइलेरिया के बारे में चर्चा कर लोगों को जागरूक करेंगे, ताकि सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान लोगों को दवा खाने के लिए जागरूक किया जा सके। इस बैठक में बीएचआई संजय रंजन, एएनएम, आंगनबाड़ी दीदी सहित मौजूद थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728