बिना चेतावनी के साइन बोर्ड तम्बाकू बेचने वालों का काटा चालान
- तम्बाकू से होता है वायु प्रदूषण
सीतामढ़ी। तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के तहत शुक्रवार को जिले में एनफोर्समेंट ड्राइव जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंहा के नेतृत्व में सीतामढी थाना के पुलिस फोर्स के साथ चलाया गया। जिसमें दर्जनों दुकान को जो लोग तम्बाकू पदार्थ को स्कूल/ कॉलेज/ऑफिसियल वर्क प्लेस पर बिना साइनेज के और खुलेआम बेचते है उनपर कार्रवाई की गई और उनका चालान भी काटा गया और साइनेज भी लगाया गया और सभी दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई वो लोग ऐसे जगहों पर तम्बाकू पदार्थ को नहीं बेचेंगे और बिना साइनेज के वो लोग नहीं बेच सकते है, साथ ही उनको जागरूक भी किया गया की इससे क्या बीमारी होता है और तम्बाकू पदार्थ से हमारा वातावरण भी प्रदूषित होता है और अन्य तरह का भी लोगो में हो सकता है और हमारे समाज में भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। खासकर युवा लोग पर इससे बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और आजकल तम्बाकू पदार्थ के शिकार जड़ा युवा वर्ग के लोग ही हो रहे है इसलिए ऐसे इंफोर्समेंट ड्राइव करके लोगों को जागरूक करना है और एक स्वस्थ समाज बनाना है और जिले को तम्बाकू मुक्त बनाना है। इस अभियान में एन सी डी सेल के स्टाफ मनोज कुमार, घनश्याम करवा, नेहा, और सीतामढी थाना के पुलिस बल मौजूद थे।
No comments