जिले में परिवार नियोजन पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ
-इच्छुक लाभार्थियों को मिलेगा परिवार नियोजन सेवा का लाभ
-बंध्याकरण, नसबंदी और अस्थायी परिवार नियोजनों पर दिया जाएगा जोर
वैशाली। संस्थागत प्रसव पश्चात लगभग 60 प्रतिशत दंपत्तियों एवं सुरक्षित गर्भपात पश्चात लगभग 90 प्रतिशत दंपत्तियों में परिवार नियोजन की मांग को देखते हुए जिले में 17 सितंबर से 30 सितंबर तक जिले में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरूआत सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद ने सदर अस्पताल से की। मौके पर परिवार नियोजन से संबंधित दो स्टॉल लगाए गए हैं। जिनकी मदद से इच्छुक लाभार्थियों के बीच परिवार नियोजन से संबंधित लाभ दिए जाएगें। मौके पर सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद ने कहा कि परिवार नियोजन का इस्तेमाल जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर किया जाता है। इस पखवाड़े के दौरान विशेष रूप से परिवार नियोजन के लिए इच्छुक लाभार्थी और योग्य दम्पत्तियों की तलाश कर उन्हें परिवार नियोजन के लिए जागरूक किया जाएगा। इसमें आशा, एएनएम की भी महती भूमिका होगी।
वहीं डीसीएम निभा रानी सिन्हा ने बताया कि प्रसव के उपरांत बंध्याकरण अथवा कॉपर टी संस्थापन पर विशेष बल देते हुए लेवर रूम में परिवार कल्याण परामर्शी, एएनएम स्टाफ नर्स के माध्यम से प्रसव एवं गर्भपात के लिए योग्य एवं इच्छुक महिलाओं को उत्प्रेरित करते हुए सुविधा भी प्रदान की जाएगी। उद्घाटन के मौके पर अन्य लोग एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
No comments