किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    विश्व मच्छर दिवस पर सदर अस्पताल परिसर में नर्सिंग छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

    - वेक्टर रोगों से बचाव जरुरी: डीएस डॉ अवधेश कुमार 

    - बरसात के मौसम में मच्छरों का बढ़ जाता है प्रकोप, मच्छड़दानी का प्रयोग जरुरी 

    मोतिहारी। विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर जिले के सदर अस्पताल परिसर में नर्सिंग छात्राओं एवं जिला मलेरिया कार्यालय के कर्मियों द्वारा वेक्टर जनित रोगों से बचाव के बारे में जागरूक करते हुए प्रभात फेरी निकाली गईं। मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अवधेश कुमार एवं जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चंद्र शर्मा ने लोगों को मच्छर जनित रोग डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार, फाइलेरिया आदि रोग से बचाव के उपाय बताते हुए सोते समय मछड़दानी का प्रयोग करने की बातें बताई। मौके पर डॉ अवधेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की विश्व मच्छर दिवस की शुरुआत सबसे पहले 1897 में हुई थी, जब सर रोनाल्ड रॉस ने मच्छरों और मलेरिया संक्रमण के बीच संबंध की खोज की थी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मच्छर जनित रोगों के कारणों और इसे कैसे रोका जा सकता है, इसके बारे में जागरूकता बढ़ाना है। वहीं डॉ शरत चंद्र शर्मा ने कहा की बरसात के समय में मच्छरों के काटने का मामला बढ़ जाता है, इससे कई बीमारियां होती है। इसी के बारे में लोगों को जागरूक करने के मकसद से आज विश्व मच्छर दिवस मनाया गया है। उन्होंने बताया कि कालाजार मादा बालू मक्खी के काटने से फैलने वाली बीमारी है। जो गंदे एवं नमी वाले इलाकों तथा कच्चे घरों में अधिक पाया जाता है। इस रोग के कारण बुखार के साथ-साथ, रोगी के जिगर के तिल्ली का बढ़ जाना, रक्त की कमी होना, हाथ पैर में कमजोरी, वजन में कमी,चेहरे का रंग भूरा, काला होना आदि है।

    सरकारी अस्पताल में है जाँच व इलाज की सुविधा:

    वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शर्मा ने बताया की वेक्टर रोग होने पर इसकी जाँच व इलाज की सुविधाएं सभी सरकारी अस्पताल में उपलब्ध है। उन्होंने बताया की डेंगू के लक्षण तेज बुखार, सिरदर्द, जी मिचलाना, थकान, उल्टी, मांसपेशियों में तेज दर्द होता है। वहीं मलेरिया एक खास तरह के परजीवी से होता है, जो मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से शरीर में प्रवेश कर जाता है। गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मलेरिया का ज्यादा खतरा होता है। 

    मलेरिया के लक्षण में व्यक्ति को ठंड लगना शरीर में दर्द बुखार डायरिया तनाव व थकान खून की कमी चक्कर आना है। मौके पर वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शर्मा, डीएस डॉ अवधेश कुमार, भीडीसीओ धर्मेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, प्रेमलता कुमारी, चंद्रभानु सिंह, ऑपरेटर धीरज कुमार, स्टॉफ नर्स मीना लाल व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थें।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728