किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    स्वास्थ्य उपकेंद्र पूरन छपरा का कायाकल्प कर हुआ उद्घाटन

    - मेडिकल कैंप लगाकर 159 लोगों की हुई स्वास्थ्य जाँच 

    - स्वास्थ्य केंद्र पर दवाएं, जाँच के साथ मिल रहीं है कई सुविधाएं 

    - जिले के आकांक्षी योजना अन्तर्गत कल्याणपुर एवं केसरिया का स्वास्थ्य केंद्र शामिल है

    मोतिहारी। जिले के कल्याणपुर प्रखंड में स्वास्थ्य उपकेंद्र पूरन छपरा का स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया संजय कुमार के सहयोग से कायाकल्प करते हुए इसका उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य उपकेंद्र पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 159 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिनमें 100 से अधिक लोगों की रक्तचाप और शुगर की जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर की सफलता में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, पीरामल प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर मुखिया संजय कुमार ने बताया कि पूरन छपरा का स्वास्थ्य उप-केंद्र पहले अपर्याप्त रखरखाव से जूझ रहा था, जिसमें बिजली, पानी और कार्यशील शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाओं की कमी थी। केंद्र का काफी हिस्सा खराब स्थिति में था। इसके कायाकल्प को लेकर अरविंद कुमार, पिरामल कार्यक्रम प्रमुख ने मुखिया संजय कुमार से मिलकर पुनर्निर्माण पर चर्चा की। उनकी बैठक के बाद एक व्यापक पुनर्निर्माण योजना तैयार की गई और उसे लागू किया गया।

    स्वास्थ्य उपकेंद्र पर हुआ है निम्न सुधार:

    स्वास्थ्य उपकेंद्र की दीवारों की मरम्मत की गई। एक नई बाउंड्री वॉल और गेट का निर्माण किया गया, मौजूदा शौचालयों की मरम्मत और उन्नयन किया गया। विद्युत प्रणालियों का पूरी तरह से सुधार किया गया ताकि एक विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। पानी की आपूर्ति हेतु एक नया पानी पंप और पानी की टंकी स्थापित की गई। स्वास्थ्य केंद्र परिसर और आसपास के क्षेत्रों में ईंटें लगाई गईं। पुनर्निर्माण व कायाकल्प के बाद इसकी संरचना और सेवाओं में काफी सुधार लाया गया है, जिससे यह समुदाय को प्रभावी ढंग से सेवा देने में सक्षम हो गया है। स्थानीय निवासियों को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही है। जिले के आकांक्षी योजना अन्तर्गत कल्याणपुर एवं केसरिया का स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। मौके पर मुखिया संजय कुमार, पीरामल स्वास्थ्य के मुकेश कुमार, आर फिरदौस, अरविंद कुमार, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, वार्ड सदस्य और ग्रामीण उपस्थिति थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728