किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    जनसंख्या स्थिरीकरण जागरूकता के लिए माइकिंग के साथ सारथी रथ रवाना

    - जिले में 1350 महिला बंध्याकरण व 90 पुरुष नसबन्दी करने का लक्ष्य

    - परिवार नियोजन हेतु प्रचार-प्रसार कर लोगों को किया जाएगा जागरूक

    - बंध्याकरण या नसबंदी कराने पर खाते में भेजी जाती है प्रोत्साहन राशि

    बेतिया। जिला स्वास्थ्य समिति बेतिया के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्रा, डीपीएम अमित अचल, डीसीएम राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर माइकिंग के साथ सारथी रथ रवाना किया। डॉ रमेश चंद्रा ने बताया किजिले के 18 प्रखंडों के सभी पीएचसी में 75 महिला बंध्याकरण एवं 5 पुरुष नसबन्दी करने का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह कुल 1350 महिला बंध्याकरण एवं 90 पुरुष नसबन्दी विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में कराया जाएगा। जिले के आशा समन्वयक राजेश कुमार ने कहा कि सभी प्रखंडों के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सारथी रथ से माइकिंग व सघन प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाएगा ताकि जिले की बढ़ती आबादी पर रोक लग सके। उन्होंने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत महिलाओं को कॉपर टी और प्रसव उपरांत कॉपर टी लगाया जाएगा। इस दौरान अंतरा, गर्भनिरोधक गोलियां, माला एन, कंडोम के बारे में आशा, एएनएम द्वारा जागरूक करते हुए समझाकर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 जुलाई तक परिवार कल्याण पखवाड़ा चलाया जाएगा।

    परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता बेहद जरूरी है: डीपीएम

    डीपीएम अमित अचल ने बताया कि परिवार नियोजन के विषय में महिलाओं को व पुरुष नसबन्दी के बारे में पुरुषों को जागरूक करना बेहद आवश्यक है। परिवार नियोजन हेतु स्थायी व अस्थायी तौर पर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर निःशुल्क अनेक साधन उपलब्ध हैं, इनमें से कोई एक साधन चुन सकते हैं। डीपीएम अमित अचल ने बताया कि सरकारी अस्पताल में निःशुल्क सुरक्षित प्रसव कराया जाता है। साथ ही आर्थिक सहायता भी दी जाती है। जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए। नसबंदी के लिए पुरुष लाभार्थी को 3000 रुपए एवं महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को 2000 रुपए की प्रोत्साहन की राशि लाभार्थियों के खाते में भेजी जाती है। पुरुष नसबन्दी से उनकी कार्य क्षमता पर कोई असर नहीं होता है। इस मौके पर डॉ आलोक कुमार, डॉ आर एस मुन्ना, अमित कुमार, पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि राकेश कुमार, अमित कोशियारी, पिरामल के राजेश कुमार, अमित कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728