नेहरू युवा केंद्र एवं आदर्श सर्वोदय विकास संस्थान के तत्वाधान में संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुजफ्फरपुर। भारत सरकार के उपक्रम नेहरू युवा केंद्र एवं आदर्श सर्वोदय विकास संस्थान के तत्वाधान में हीरा कमला उच्च विद्यालय गोपालपुर, सकरा मुजफ्फरपुर में एक युवा संवाद का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के 10,11,12 वी कक्षा के विद्यार्थियों ने संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन नेहरू युवा केन्द्र मुजफ्फरपुर की जिला युवा समन्वयक सुश्री रश्मि कुमारी, कार्यक्रम के अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह, श्री प्रकाश बन्धु इत्यादी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में बच्चों को माननीय प्रधानमंत्री के पांच प्रण के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रकाश बन्धु ने पाँच प्रण (1) विकसित भारत का लक्ष्य (2) गुलामी के हर अंग से मुक्ति (3) अपनी विरासत पर गर्व (4) एकता और एकजुटता (5) नागरिकों में कर्तव्य की भावना को विस्तार से बताया। श्रीमति सुप्रिया सोनी ने भी बच्च्चों को पांच प्रण के बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाली। कार्यक्रम मे विषय पर प्रकाश श्री बच्चा प्रसाद सिंह ने दिया। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सभी लोगों ने पांच प्रण पर शपथ लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रफुल्ल चंद्र मिश्र ने किया। आदर्श सर्वोदय विकास संस्थान के सरिता कुमारी एवम सचिन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर सुरेश प्रसाद सिंह, प्रफुल्ल चंद्र मिश्र, ध्रुव कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
No comments