हेल्थकेयर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को कोविड-19 टीका का बूस्टर डोज से करें लाभान्वित : जिलाधिकारी
हेल्थकेयर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को कोविड-19 टीका का बूस्टर डोज से करें लाभान्वित : जिलाधिकारी
- 10-11 जनवरी को जिले में चलेगा विशेष अभियान
- टीका से वंचित किशोर-किशोरियों के लिए 10 जनवरी को भी चलाया जाएगा मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव
- एक दिन में 40 हजार से ज्यादा किशोर-किशोरियों को टीका लगाया गया
बेतिया, 09 जनवरी। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के निदेश के आलोक में जिले के सभी हेल्थकेयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को कोविड-19 टीका का बूस्टर डोज दिया जाना है। इस हेतु 10-11 जनवरी को जिले में अभियान चलाकर सभी हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर को बूस्टर डोज दिलाना सुनिश्चित किया जाय। इस हेतु सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय । ताकि वैक्सीनेशन का कार्य निर्बाध तरीके से संचालित करते हुए शत-प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर को बूस्टर डोज से लाभान्वित किया जा सके।
उन्होंने निदेश दिया कि सभी संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान/अधिकारी को इस हेतु निदेशित किया जाय । ताकि निर्धारित अवधि में सभी को बूस्टर डोज से आच्छादित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय प्रधान अलर्ट रहकर अपने-अपने अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्धारित टीकाकरण स्थल पर टीका लेने हेतु भेजेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्य बेहद ही महत्वपूर्ण है। इसमें शिथिलता एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज हेतु संचालित टीकाकरण स्थल पर पर्याप्त वैक्सीन, सिरिंज, वेरिफायर सहित मेडिकल टीम ससमय उपस्थित रहेंगे। टीकाकरण स्थल पर बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था कर ली जाय।
जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि मेडिकल टीम यह सुनिश्चित करेगी कि बूस्टर डोज लगाने के उपरांत संबंधित पोर्टल पर अपडेशन कार्य सही तरीके से पूर्ण हो सके। अपडेशन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। मेगा ड्राइव माध्यम से एक दिन में जिले के 40,072 किशोर-किशोरियों को कोविड-19 वैक्सीन से किया गया लाभान्वित।
- टीका से वंचित किशोर-किशोरियों के लिए 10 जनवरी को भी चलाया जाएगा मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव:
कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आयोजित मेगा ड्राइव के माध्यम से जिले के 40,073 किशोर-किशोरियों कोविड-19 वैक्सीन से लाभान्वित किया गया है। 15-18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों हेतु संचालित मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में भयंकर ठंड के बावजूद जहाँ किशोर-किशोरियों ने बढ़-चढ़ कर उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया वहीं स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग की पूरी टीम लगातार मेहनत करती रही। मेगा ड्राइव के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों की जिलाधिकारी द्वारा लगातार गहन समीक्षा की जाती रही। स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया जाता रहा। इसी के परिणामस्वरूप मेगा ड्राइव के माध्यम से 250 से अधिक टीकाकरण केंद्रों पर 40,073 किशोर-किशोरियों को कोविड-19 टीका से लाभान्वित किया जा सका है।
जिलाधिकारी द्वारा जिले की इस बेहतर उपलब्धि पर पूरी मेडिकल टीम, शिक्षा विभाग की टीम तथा टीका लेने वालों किशोर-किशोरियों की सराहना की गई है। उन्होंने कहा कि एक दिन में 40 हजार से ज्यादा किशोर-किशोरियों को टीका लगाना, बहुत बड़ी उपलब्धि है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार विमल एवं डीपीओ राजन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में एक दिन के 40 हजार से ज्यादा किशोर-किशोरियों को टीकाकरण से लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि 08 जनवरी को आयोजित मेगा ड्राइव में पिपरासी प्रखंड अंतर्गत 335 किशोर-किशोरियों को टीकाकरण से लाभान्वित किया गया है। इसी तरह ठकराहा प्रखंड अंतर्गत 685, भितहहाँ प्रखंड अंतर्गत 742, बैरिया प्रखंड अंतर्गत 2375, नौतन प्रखंड अंतर्गत 4640, मझौलिया प्रखंड अंतर्गत 4902, बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत 5257, गौनाहा प्रखंड अंतर्गत 2470, बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत 4303, मैनाटॉड प्रखंड अंतर्गत 1614, सिकटा प्रखंड अंतर्गत 1430, लौरिया प्रखंड अंतर्गत 2309, बेतिया प्रखंड अंतर्गत 2251, रामनगर प्रखंड अंतर्गत 2628, योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत 1388, चनपटिया प्रखंड अंतर्गत 1478, मधुबनी प्रखंड अंतर्गत 126 तथा नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत 1140 किशोर-किशोरियों को कोविड टीकाकरण से लाभान्वित किया गया है। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग को निदेश दिया है कि टीकाकरण से वंचित किशोर-किशोरियों को कोविड-19 टीका से लाभान्वित करने हेतु जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 10 जनवरी को भी स्पेशल मेगा ड्राइव का आयोजन किया जाय। इसके बावजूद भी अगर किन्ही कारणवश कुछ किशोर-किशोरी शेष रह जाते हैं तो उनको घर पर जाकर टीकाकरण से लाभान्वित किया जाय। जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन की पूरी टीम को आगे भी इसी तरह समन्वित प्रयास करते हुए हर लक्ष्य को प्राप्त करने को कहा है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार सहित, अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह, सिविल सर्जन, डीपीएम, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments