शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए धर्मगुरुओं का किया गया उन्मुखीकरण
शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए धर्मगुरुओं का किया गया उन्मुखीकरण
- टीकाकरण के लिए धर्मगुरुओं ने बढ़ाया हाथ
- भ्रांतियों को भी किया गया दूर
मुजफ्फरपुर, 30 दिसंबर ।
कुढ़नी प्रखंड के मदरसा जामिया मदीनेत उलूम फकुली में गुरुवार को धर्मगुरुओं का उन्मुखीकरण किया गया। जिसकी अध्यक्षता कुढ़नी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार ने की। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० धर्मेन्द्र कुमार ने उपस्थित धर्मगुरुओ से कहा कि कोविड टीकाकरण के शत प्रतिशत आच्छादन में आप सहयोग करें। आप अपने स्तर से अपने समुदाय व आस -पास के लोगों से जिन्होंने टीका नहीं लिया है, उनसे टीका लेने की अपील करें । साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों में भी इसका प्रचार करें। जिससे शत प्रतिशत टीकाकरण पूरा किया जा सके।
भ्रांतियों पर नहीं दें ध्यान -
बैठक के दौरान पिरामल के गोपाल कृष्णा चौधरी ने वहां मौजूद लोगों और धर्मगुरुओं को समाज में टीकाकरण के प्रति मिथक और उनके तथ्यों से भी अवगत कराया। जिसमें एक बार कोरोना हो गया तो टीकाकरण कराने की जरुरत, टीका की सुरक्षा, टीकाकरण के दोनों डोजों के बीच लंबे समय और टीकाकरण के बाद कोविड अनुरूप व्यवहार के पालन के प्रति समाज में फैले मिथकों के सही और स्पष्ट तथ्यों को सामने रखा। वहीं सभीत कुमार हेमंत ने कहा कि किसी भी प्रकार के टीके के लिए हल्के बुखार, इंजेक्शन की जगह पर दर्द, शरीर में दर्द जैसे लक्षण दिख सकते हैं। यह प्रभाव या तो स्वत: खत्म हो जाते हैं या लक्षण आधारित दवाओं के सेवन से यह तुरंत ही खत्म हो जाते हैं।
ताकि एक भी व्यक्ति छूटे ना-
उन्मुखीकरण के दौरान मदरसा के सचिव मो० हासिम में सभी धर्मगुरुओ से कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस टीकाकरण अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दें। समुदाय के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें, ताकि समुदाय के कोई भी व्यक्ति टीका लेने से न छूटें l कार्यक्रम में पिरामल स्वास्थ्य के डिवीज़नल मैनेजर गोपाल कृष्णा चौधरी ने सभी से कहा आप सभी का सहयोग शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिए आवश्यक है। इसलिए समुदाय के लोगो को प्रेरित कर समुदाय में फैली भ्रांतिओ को दूर करें l पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि सभीत कुमार हेमंत ने सभी धर्मगुरुओ से धार्मिक कार्यक्रमों के समय समुदाय के लोगों को प्रेरित कर कोविड टीकाकरण में सहयोग करने की अपील की l मौके पर यूनिसेफ के बी एम सी राजन कुमार, अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
No comments