किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचने के लिए जरूरी है कोविड टीकाकरण- डीएम

    कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचने के लिए जरूरी है कोविड टीकाकरण- डीएम

    - समय पर सेकेंड डोज़ टीकाकरण के साथ पाएं इनाम

    - मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन

    बेतिया, 17 दिसम्बर । पश्चिमी चम्पारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचने के लिए कोविड टीकाकरण कराया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि महामारी के आने वाले खतरों से बचने के लिए सभी जिलेवासी जो 18 वर्ष से ऊपर के हैं उन्हें कोविड टीकाकरण कराना चाहिए। साथ ही किसी भी प्रकार के कोविड लक्षण महसूस होने पर जाँच जरूर करवाना चाहिए। जिलाधिकारी कुन्दन कुमार ने कहा कि उचित समय पर सेकेंड डोज़ टीकाकरण के साथ स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया के द्वारा  इनाम भी दिए जा रहे हैं। ताकि लोगों में कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैले। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को अब तक फर्स्ट एवं सेकेंड डोज से वंचित लोगों को घर पर जाकर टीका देने का निदेश दिया गया है। दवाओं का पर्याप्त स्टॉक एवं चिकित्सा सुविधा चुस्त-दुरुस्त रखने का निदेश भी दिया गया है।

    समय पर सेकेंड डोज़ टीकाकरण के साथ पाएं इनाम:

    जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 टीका की दूसरी डोज समय से लेने वाले लाभार्थी को लक्की ड्रा विजेता पुरस्कार दिया जा रहा है।

    पुरस्कार योजना राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार एवं केयर इंडिया के सहयोग से चलाया जा रहा है। कोविड-19 टीकाकरण से दूसरे खुराक के स्तर में वृद्धि लाने के उद्देश्य  से दूसरे खुराक हेतु ड्यू लाभार्थियों द्वारा ड्यू तिथि के 7 दिन के अंदर में अगर द्वितीय खुराक प्राप्त कर लिया जाता है तो उन्हें लक्की ड्रॉ के माध्यम से उपहार देकर पुरस्कृत किया जा रहा है।


    टीकाकरण ही एकमात्र कारगर उपाय:

    जिलाधिकारी ने कहा कि देश एवं राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का फैलाव तेजी से हो रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण ही एकमात्र कारगर उपाय है। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक व्यस्कों को टीका के दोनों डोज लगाना अत्यंत ही आवश्यक है। साथ ही कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कोरोना जाँच अभी अत्यंत ही आवश्यक है ताकि पॉजिटिव पाए जाने के उपरांत तुरंत चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराकर संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। 


    टीकाकरण में जिले की रैकिंग में हुआ सुधार:

    डीएम ने कहा कि गत दिनों अभियान चलाकर कोविड-19 टीके के फर्स्ट एवं सेकेन्ड डोज से लाभार्थियों को लाभान्वित करने में जिला प्रशासन द्वारा सराहनीय उपलब्धि हासिल की गयी है। पश्चिम चम्पारण जिले की रैकिंग में सुधार हुआ है तथा यह जिला टीकाकरण में राज्य के टॉप फाइव जिले में शामिल हो गया है।  


    कोविड प्रोटोकॉल का पालन है जरूरी:

    जिलाधिकारी ने कहा कि प्रचार-प्रसार कर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत एवं जागरूक करते रहें। आमजन को बताएं कि मास्क पहने, सैनिटाइजर लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा अन्य कोविड अनुकूल व्यवहार को अपनायें। साथ ही कोरोना टीका की दोनों डोज अवश्य लें। मात्र एक डोज काफी नहीं है, कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीका की दोनों डोज आवश्यक है।


    कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण बेहद आवश्यक :

    पश्चिमी चम्पारण के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र चौधरी ने बताया टीकाकरण के द्वारा देश में लाखों लोग सुरक्षित हो रहे हैं। कोविड से बचने के लिए देश में  चल रहा टीकाकरण बेहद सुरक्षित एवं प्रभावी है । टीकाकरण के बारे में वैज्ञानिक अनुसंधान में अब यह बात सामने आ रही है कि जिन लोगों ने कोविड- 19 की  दोनों डोज ली  है और  अगर वो कहीं से भी कोरोना से संक्रमित हो भी जाते हैं तो स्वस्थ्य होने में उन्हें अधिक समय नहीं लगता है।

    कोविड की दोनों डोज़ लगाना बेहद जरूरी-

    कोरोना काल में  इन उचित व्यवहारों का करें पालन

    - एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

    - सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।

    - अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।

    - आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।

    - छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728