किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    बिदुपुर की 13 आशा फैसिलिटेटर को आत्मनिरीक्षण को मिला प्रशिक्षण

    बिदुपुर की 13 आशा फैसिलिटेटर को आत्मनिरीक्षण को मिला प्रशिक्षण 

    - प्रशिक्षण से आशा फैसिलिटेटर की क्षमता में होगी वृद्धि 

    - बिदुपुर तथा वैशाली ब्लॉक की आशा फैसिलिटेटर को दिया जा रहा प्रशिक्षण

    वैशाली,22 दिसंबर। बिदुपुर की 13 आशा फैसिलिटेटर को ऑक्सफोर्ड पॉलिसी मैनेजमेंट संस्था की तरफ से आत्मनिरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का एक दिवसीय प्रशिक्षण मिला। जिसके बाद ये अपने क्षेत्र की आशा को प्रशिक्षित करेंगी।  मालूम हो कि ओपीएम, केयर इंडिया, जिला स्वास्थ्य समिति के सामंजस्य से जिले के वैशाली प्रखंड तथा बिदुपुर प्रखंड की आशा फैसिलिटेटर को सहायक पर्यवेक्षण कौशलों में निपुण बनाने के उद्देश्य से एक पायलट अध्ययन किया जा रहा है। बिदुपुर प्रखंड की आशा फैसिलिटेटर को विगत सितंबर माह से ओमीएम के मेंटर और कोच के द्वारा फील्ड स्तर की गतिविधियों में सहायक पर्यवेक्षण कौशलों को कार्य के दौरान निपुणता पूर्वक अभ्यास में लाने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। 

    फील्ड में मिलेगा लाभ-

    डीसीएम निभा रानी सिन्हा ने कहा कि इस प्रशिक्षण की मदद से आशा को अपने कार्य के दौरान अपने व्यवहार व कौशल को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस प्रशिक्षण का लाभ जितना आशा फैसिलिटेटर उठाएंगी उतना की उनके क्षेत्र के हर वर्ग के लाभुकों को मिलेगा। जैसे क्लस्टर मीटिंग करने का तरीका, साथियों द्वारा सीख लेना, अपने अधीनस्थ आशा की ताकत  एवं सुधार के साथ क्षेत्र की पहचान कर सहयोग करना। इसके अतिरिक्त आशा से आशा फैसिलिटेटर के रूप में चयनित होने के अपने अनुभव को साझा किया। जो परेशानियों के बावजूद उत्साह से भरे हुए थे। 

    स्वास्थ्य और पोषण को मिलेगा बल -

    डीसीएम निभा रानी सिन्हा ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से आशा फैसिलिटेटर अपने अधीनस्थ आशाओं को अपने फील्ड में आने वाली परेशानियों को अच्छे से समझा पाएंगी। जिससे वह आसानी से आने क्षेत्र में मातृ एवं शिशु सेवा के साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बना सकेंगी। वहीं आशा पोषण संबंधी जानकारी भी अच्छे से लोगों को समझा पाएगी। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी, डीसीएम निभा रानी सिन्हा, केयर बीएम सुमन कुमारी सहित अन्य आशा फैसिलिटेटर उपस्थित थीं।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728