दूसरा डोज़ लेकर कोविड के खतरों से हुई सुरक्षित- डॉली पंडित
दूसरा डोज़ लेकर कोविड के खतरों से हुई सुरक्षित- डॉली पंडित
- तीसरी लहर से बचने के लिए कोविड टीकाकरण जरूरी
- समाज के लोगों को कोविड टीके का महत्व बताती हैं
मोतिहारी , 30 अक्टूबर। कोविड -19 महामारी के प्रभाव से बचाव को जागरूकता के साथ जिले में टीकाकरण किया जा रहा है। जिसका लाभ सभी लोगों को लेना चाहिए। यह कहना है बंजरिया हीबन प्रखंड क्षेत्र की निवासी 28 वर्षीय डॉली पंडित का। उन्होंने बताया कि बंजरिया स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 जाँच व टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था भी है। मेरे परिवार के सभी लोगों ने कोरोना का टीका ले लिया है। मैंने आज बंजरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड की दूसरी डोज़ ले ली है। मुझे लगता है दूसरा डोज़ लेकर कोविड के खतरों से मै औऱ मेरा परिवार सुरक्षित हो गया है। मैं सरकार को इस बात के लिए धन्यवाद देती हूं कि सरकार ने काफी प्रचार प्रसार एवं जागरूकता के माध्यम से कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। जिसके कारण अब लोग सुरक्षित हो रहे हैं।
- बिना टीका के भी सुरक्षित हैं ऐसा भ्रम न पालें:
डॉली पंडित ने कहा कि वैसे लोग जो टीकाकरण से वंचित है ,टीका लिए बिना भी खुद को सुरक्षित समझ रहे हैं। वो अपना औऱ अपने परिवार के जीवन के लिए भी खतरा पाल रहे हैं। वैसे लोग भ्रम में हैं क्योंकि मैंने देखा है कि कोरोना की लहर में जिन्होंने कोविड टीकाकरण नहीं कराया था, वैसे लोगों में कोविड के खतरों का प्रभाव ज्यादा दिखाई दिया। वहीँ वैसे लोग जिन्होंने कोविड टीकाकरण कराया परन्तु किसी कारणवश कोविड से संक्रमित हुए भी तो बहुत जल्द कोविड के खतरों से सुरक्षित हो गए। इसलिए मेरा मानना है कि टीकाकरण एक हथियार है। इसके बिना पूर्ण सुरक्षा सम्भव नहीं है। कोराना का टीकाकरण बेहद आवश्यक है।, मैने कई लोगों को टीका के लिए जागरूक किया है। लोगों ने टीकाकरण कराया भी है ।अब मैं सभी से अपील करती हूं कि पहली डोज़ के बाद अब दूसरी डोज़ लें ।
केयर इंडिया के बंजरिया के प्रखण्ड प्रबंधक भारतेंदु कुमार ने बताया कि मोतिहारी में शनिवार को 18 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों को पहले एवं दूसरे डोज़ का टीकाकरण किया जा रहा है। अभी तक स्वास्थ्य केंद्र पर 75 टीका दिया जा चुका है। कोरोना से बचने के लिए कोविड का टीकाकरण बेहद आवश्यक है।
लोगों को समझना चाहिए कि बिना दूसरा डोज़ लिए , हमारे शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण नहीं हो पाएगा। कोविड से लड़ने के लिए टीकाकरण से बेहतर उपाय नहीं है। उन्होंने कहा यहाँ दोनों प्रकार के टीके भी उपलब्ध हैं। खासकर कोवैक्सीन, जिले में सभी जगहों पर उपलब्ध हैं। टीकों में किसी प्रकार का फर्क न करें। बिना डरे दोनों कोविड 19 का टीका अवश्य लें व आनेवाले कोरोना वैरियंट से खुद के साथ परिवार समाज को सुरक्षित करें।
- टीकाकरण के बाद भी करना है कोरोना प्रोटोकॉल का पालन:
जिला अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि टीकाकरण व कोरोना प्रोटोकॉल के पालन का ही परिणाम है कि वर्तमान स्थितियों में काफी सुधार हुआ है। अस्पतालों के सभी बेड आज लगभग खाली हैं।
शुक्रवार को जिले में एक भी कोरोना के मरीज नहीं पाए गए हैं। अभी संक्रमण दर 1.03 है। वहीं रिकवरी दर 98.09 है । 2 व्यक्ति होम आइसोलेट है। शुक्रवार तक कुल 34,75,054 टीका लोगों को दिया गया है। जिले में 955 बेड हैं, जो खाली हैं। उन्होंने कहा- जब तक सभी लोगों का टीकाकरण नहीं हो जाता कोरोना काल में सावधानी बरतने की जरूरत है । कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सावधानी पूर्वक लड़ने की आवश्यकता है। बिना कारण भीड़भाड़ में न जाएं ।
No comments