रेडक्रॉस सोसाइटी परामर्शदात्री समिति की समीक्षा बैठक
रेडक्रॉस सोसाइटी परामर्शदात्री समिति की समीक्षा बैठक
- सभी ग्रुप के ब्लड बैंक स्टॉक में सुरक्षित रखी जाए
- सभी जरूरतमंद को अविलंब ब्लड मुहैया कराई जाए
मोतिहारी ,18 अक्टूबर। सोमवार को डीएम शीर्षत कपिल अशोक अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी -सह- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रेड क्रॉस सोसाइटी भवन, मोतिहारी में रेड क्रॉस सोसाइटी परामर्शदात्री समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में समिति द्वारा कई एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई।
सोसाइटी में नये कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित हो:
रक्तकोष का प्रबंधन तत्परता के साथ उपलब्ध कराने को डीपीएम को डीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए । रेड क्रॉस सोसाइटी के भवन के रंग रोगन के लिए कार्यपालक अभियंता, भवन विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों में अनियमितता बरतने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। डीएम ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी में नये कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि कार्य में तेजी आ सके। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि बायोमेट्रिक के माध्यम से कर्मियों की उपस्थिति ली जाएगी । आईटी मैनेजर को निर्देश देते हुए कहा कि ब्लड डोनेशन के लिए एप डेवलप करें , जिससे जरूरतमंद लोग ऑनलाइन विहित प्रपत्र में अपना आवेदन दे सकें ।
रात्रि सेवा सुनिश्चित की जाए:
डीएम ने कहा की रेडक्रॉस में ब्लड लेने वाले लाभार्थियों को रात्रि सेवा भी सुनिश्चित की जाए।साथ ही सभी ग्रुप के ब्लड बैंक स्टॉक में सुरक्षित रखी जाए । रेडक्रॉस सोसाइटी में सभी कर्मियों के लिए ड्रेस कोड का इस्तेमाल किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि रिसेप्शन काउंटर को अपडेट रखें । रेडक्रॉस सोसाइटी के महत्वपूर्ण एजेंडे पर निर्णय लिए गए एवं सभी सदस्यों से सुझाव भी मांगे गए । उन्होंने कहा कि मोतिहारी जिले की रेडक्रॉस सोसाइटी प्रभावशाली दिखे इसलिए निष्पक्ष भाव से, सेवा भाव से एवं पारदर्शी तरीके से कार्य कर हम सभी पुण्य के भागी बने । संगठन द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि इसे और बेहतर करने की जरूरत है । किसी भी जरूरतमंद को अविलंब ब्लड मुहैया कराई जाए ।
रेडक्रॉस सोसाइटी के एंबुलेंस की मरम्मत कर ली गई है । ताबुत मरम्मत कर ली गई है। रेड क्रॉस सोसायटी के गेट पर अनाधिकृत रूप से एंबुलेंस की पार्किंग पर विचार किया गया ।रेडक्रॉस सोसाइटी के रक्तकोष में किसी व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले हस्तक्षेप पर रोक लगा दी गई है ।
इस अवसर पर शशि शेखर चौधरी,अपर समाहर्ता , सौरभ गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर ,एसीएमओ ,वरीय पदाधिकारी मेघा कश्यप ,भूमि उप समाहर्ता मोतिहारी संजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक के साथ-साथ रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य डॉ आशुतोष शरण, डॉ परवेज, जयप्रकाश चौधरी ,पवन चौधरी ,डॉ विवेक गौरव, अंगद सिंह, धीरज मिश्रा, अनिरुद्ध लोहिया, राहुल कुमार, सुधीर अग्रवाल ,अभिमन्यु कुमार ,पवन सर्राफ आदि उपस्थित थे ।
No comments