रेडक्रॉस सहित सभी प्रखंडों में 9 टू 9 वैक्सीनेशन सत्र होंगे आयोजित
रेडक्रॉस सहित सभी प्रखंडों में 9 टू 9 वैक्सीनेशन सत्र होंगे आयोजित
- गुरुवार को रेडक्रॉस में सीएस ने किया उद्घाटन
- दूसरे डोज की रहेगी विशेष व्यवस्था
सीतामढ़ी, 14 अक्टूबर ।
जिले में शत -प्रतिशत टीकाकरण को आश्वस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक और सकारात्मक पहल करते हुए गुरुवार को रेडक्रास में 9 टू 9 वैक्सीनेशन सत्र का शुभारम्भ किया। इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र लाल ने किया। मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि जिले के शहरी क्षेत्र सहित सभी प्रखंडों में एक 9 टू 9 टीकाकरण सत्र की स्थापना की गयी है। यह वैसे लोगों के लिए बहुत मददगार साबित होगी जो समय के अभाव में टीका नहीं ले पाते हैं। वहीं इन सत्रों के लंबे समय के कारण भीड़ की स्थिति से भी बचा जा सकेगा। यह मुख्यत: ऐसे जगहों पर खोले गए हैं जो क्षेत्र भीड़ -भाड़ वाला हो ताकि यहां लोगों की पहुंच भी आसानी से हो सके। ये टीकाकरण सत्र तब तक कार्य करेंगे जब तक टीकाकरण का कार्य शत- प्रतिशत आच्छादित न हो जाए।
केयर करेगा सहयोग :-
केयर डीटीएल मानस कुमार ने बताया कि 9 टू 9 के सफल संचालन के लिए केयर तकनीकी सहयोग दे रहा है। जिसमें वेरिफायर की भी मौजूदगी रहेगी। केयर के कर्मी लोगों को टीका के लिए प्रेरित भी करेंगे। मानस कुमार ने बताया कि प्रथम डोज लेने के लिए मतदाता सूची से फॉलोअप किया जा रहा है। वहीं सेकेंड डोज वालों के लिए यूनिसेफ के द्वारा एकत्र किए गए डेटा का प्रयोग किया जा रहा है।
दूसरे डोज की रहेगी विशेष व्यवस्था-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके झा ने बताया कि इन 9 टू 9 सत्रों पर सुबह के 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। इन सत्रों पर दूसरे डोज वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त टीके की डोज भी मौजूद हैं। समय -समय पर महाअभियान चलाकर टीके के लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा। मौके पर सिविल सर्जन डॉ शुरेश चंद्र लाल, डीआईओ डॉ एके झा, डीएमओ डॉ रवीन्द्र कुमार यादव, एनसीडीओ डॉ सुनील कुमार सिन्हा, केयर के डीटीएल मानस कुमार शालिनी भारती, वेरिफायर मनोज कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे।
No comments