बोचहां में 2506 जीविका दीदीयों का किया गया बीमा
बोचहां में 2506 जीविका दीदीयों का किया गया बीमा
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत हुआ बीमा
- मझौली में मना बीमा सुरक्षा योजना
मुजफ्फरपुर। 25 अक्टूबर
जीविका बोचहाँ के अंतर्गत फूलमाला जीविका महिला विकास स्वालंबी सहकारी समिति लिमिटेड मझौली में सोमवार को बीमा सुरुक्षा उत्सव मनाया गया। इस उत्सव में केनरा बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक के सीएसपी शाखा (बैंक सखी) एवं जीविका के द्वारा जीविका दीदियों का बीमा कराया गया। महोत्सव का उदघाटन डीडीसी आशुतोष द्विवेदी और जीविका डीपीएम अनीशा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया I उत्सव में डीडीसी ने जीविका दीदियो को बीमा कराने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बीमा हमें भविष्य से सुरक्षा देता है। यह हमारे आने वाले उज्ज्वल कल के लिए भी होता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और सुरक्षा योजना दोनों ही भारत सरकार की महत्वकांक्षी बीमा योजनाएं है जो बहुत ही कम राशि में अच्छी बीमा देती है। सोमवार को कुल 1234 दीदियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा कुल 1272 दीदियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत निबंधित किया गया I इसके साथ ही डीडीसी ने जीविका दीदीयों को कोविड टीकाकरण के लिए भी उत्साहित किया। उक्त अवसर पर किरंमाला महिला जीविका संकुल संघ के द्वारा संचालित ग्रामीण बाज़ार का उद्घाटन भी डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, बोचहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी और जीविका डीपीएम अनीशा के द्वारा किया गया। बोचहां के प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुजीत कुमार के द्वारा बताया गया कि बाज़ार खोलने का मुख्य मकसद जीविका से जुड़े दीदियो को गुणवत्तापूर्ण वस्तु उपलब्ध करवाना, रोजगार को बढ़ावा साथ-ही साथ आय में वृद्धि करना है I वर्तमान में ग्रामीण बाज़ार बोचहाँ से 54 दीदियों को जोड़ा गया है जिसे आने वाले दिनों में 100 करना है । डीडीसी ने अधिक से अधिक जीविका दीदियों को रोजगार से जोड़ने की बात के साथ ग्रामीण बाज़ार के दीदियो को शुभकामना भी दी । ग्रामीण बाज़ार बोचहा के स्थापना में प्रियंका, अर्चना, रजनी, अभय, अनिल आदि काफी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है I इसके साथ ही उनके द्वारा झापहा स्थित दीपमाला द्वारा संचालित एफएफयू का निरिक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिया गया I वर्तमान में एफएफयू के द्वारा उत्पादित आटे का वितरण आइसीडीएस सेंटर पर किया जाता है I मौके पर जीविका जिला कार्यालय से संतोष कुमार, बलराम कृष्णा,पुष्कल दत्त दिव्या आदि मौजूद रहे I कार्यक्रम का संचालन संकुल संघ प्रबंधक सुश्री नम्रता एवं प्रबंधन में एसपीइवी, बीपीएम सहदेव, सीसी बबली, शिम्पी, धीरेन्द्र, बिपिन, समता आदि शामिल थे I
No comments