टीकाकरण मेगा कैंप: जिले भर में 614 सेशन साइट पर टीकाकरण
टीकाकरण मेगा कैंप: जिले भर में 614 सेशन साइट पर टीकाकरण
- डीएम के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्थानों पर लगा कैम्प
- मेगा कैंप के माध्यम से डेढ़ से दो लाख टीकाकरण का लक्ष्य
- टीकाकरण की प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा की जा रही मॉनिटरिंग
मोतिहारी 31 अगस्त।
पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्थानों पर कोविड 19 टीकाकरण मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कोविड 19 के टीकाकरण महाअभियान में जिले को 2 लाख 5 हजार टीका प्राप्त हुआ है, वहीं शाम 5:15 बजे तक लगभग एक लाख अठाइस हजार दो सौ उनचालीस लोगों को कोविड की दोनों डोज़ दी गई। जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक, भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 टीकाकरण आदर्श मेगा कैंप, पंचायत भवन, ग्राम पंचायत, राज बासमन, प्रखंड मोतिहारी का जायजा लेने पहुंचे।
टीकाकरण आदर्श मेगा कैंप में जीविका समूह, के तत्वधान में भारी संख्या में महिला एवं पुरुष टीकाकरण हेतु पहुंचे थे। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीकाकरण की समुचित व्यवस्था की गई थी। जिलाधिकारी महोदय ने टीकाकरण कार्य प्रगति लाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी व सिविल सर्जन सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने आम लोगों को टीका लेने को लेकर जागरूकता के साथ अपील की। साथ ही जिले के विभिन्न प्रखंडों यथा, अरेराज, मेहसी, ढाका, चिरैया, सुगौली, हरसिद्धि सहित अनेक प्रखंडों व पंचायतों में आम लोगों तक कोविड टीका पहुंचाने को लेकर जिला प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा भी हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है।
मेगा कैंप के माध्यम से डेढ़ से दो लाख टीकाकरण का लक्ष्य
जिलाधिकारी ने टीकाकरण केंद्रों पर जाकर कोविड-19 से बचने के लिए लोगों से टीका अवश्य लेने व सतर्क रहने की अपील की । जिलाधिकारी ने कहा कि जिला, अनुमंडल ,प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर माइक्रो प्लान के अनुसार 614 सेशन साइट पर मेगा कैंप के माध्यम से डेढ़ से दो लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है । स्कूल ,पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुबह से ही टीकाकरण से संबंधित सभी कर्मी गण उपस्थित होकर टीकाकरण में सहयोग कर रहे हैं। मेगा कैंप अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग ,आंगनबाड़ी केंद्र, जीविका समूह, स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी गण एवं कर्मी गण का योगदान मिल रहा है।
मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर एवं प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम
मेगा कैंप की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर एवं प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं । उन्होंने बताया कि सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष सेशन साइट पर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने में मदद कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि ग्राउंड लेवल पर संबंधित पदाधिकारी टीकाकरण मेगा कैंप को सफल बनाने में सहयोग कर रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण मेगा कैंप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एएनएम ,वैक्सीनेटर ,एमओआईसी ,आंगनबाडी, वेस्ट कुरियर, बीएच एम ,आदि को सम्मानित भी किया जाएगा । मेगा कैंप टीकाकरण में वैक्सीनेशन के लिए रिजर्व टीम की भी व्यवस्था की गईं है, ताकि आवश्यकतानुसार टीकाकरण की कमी को तुरंत पूरा किया जा सके। डीएम ने पुनःसख्त निर्देश देते हुए कहा कि टिकाकरण कार्य में बाधा डालने वालों एवं लापरवाह कर्मियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ।
No comments