जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैम्प का आयोजन
जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैम्प का आयोजन
- 353 सेशन साइट पर चला टीकाकरण कार्य: डीएम
- जिले में टीकाकरण को 88 हज़ार टीके प्राप्त हुए
बेतिया, 31 अगस्त।
जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका के फर्स्ट एवं सेकेन्ड डोज से लाभान्वित करने के उद्देश्य से मंगलवार को कोविड19 टीकाकरण मेगा कैम्प का आयोजन हुआ। इस टीकाकरण में शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओँ व महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। पश्चिमी चम्पारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि टीकाकरण कार्य में टीका केंद्रों पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर शिथिलता और कोताही होने पर कड़ी कार्रवाई निश्चित है। जिलाधिकारी ने टीकाकरण मेगा कैम्प के सफल संचालन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निदेशित भी किया। साथ ही कई प्रखंडों के टीकाकरण कार्यों का सिविल सर्जन व डीआईओ के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के अनुसार जिले के सभी 353 टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाने का कार्य हुआ है। उन्होंने मेडिकल टीम का भी जायजा लिया। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी लाभार्थियों का कोविन पोर्टल पर अपडेशन कार्य भी हर हाल में कराना सुनिश्चित करें।
प्रत्येक दो घंटे पर प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश
सिविल सर्जन को स्वयं टीकाकरण कार्यों का लगातार अनुश्रवण करने तथा प्रत्येक दो घंटे पर प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत टीकाकरण कार्य की लगातार समीक्षा एवं अनुश्रवण करने को कहा गया है। डीएम ने कहा कि मेगा कैम्प को सफल बनाने के लिए आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) द्वारा भी मदद मिल रहा है। सेकेंड डोज के लाभार्थियों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अवश्य टीका लेने को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि जिला कमांड एन्ड कंट्रोल रूम के माध्यम से सेकेंड डोज के लाभार्थियों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अवश्य टीका लेने को कहा जा रहा है। मेगा कैम्प के सफल संचालन के लिए सभी तरह की तैयारियां कर ली गयी है। वैक्सीन, सिरिंज, मेडिकल स्टॉफ आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।
जिले में 88 हज़ार टीके प्राप्त हुए
सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि लाभार्थियों की सहूलियत के मद्देनजर जिले में कुल 353 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत 18 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह बगहा-02 में 21, बैरिया में 11, बेतिया में 30, भितहा में 08, चनपटिया में 47, गौनाहा में 20, लौरिया में 20, मधुबनी में 10, मैनाटॉड में 26, मझौलिया में 16, नरकटियागंज में 28, नौतन में 14, पिपरासी में 05, रामनगर में 25, सिकटा में 16, ठकराहा में 12 एवं योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत 26 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 88 हज़ार टीके प्राप्त हुए हैं , जिनमे पांच बजे तक कुल 27 हजार 841 टीका लाभार्थियों को दिया गया है। टीकाकरण कार्यों की देख रेख में डीएम, सहित प्रशासनिक अधिकारियों सहित,सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी डीपीएम एवं अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
No comments