किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति , सरकार को विचार करना चाहिए=भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह
किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति , सरकार को विचार करना चाहिए=भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह
इस साल समय से पहले बेतहाशा बारिश और नेपाल से छोड़े जाने वाले पानी के कारण रक्सौल अनुमंडल के दर्जनों पंचायतों के किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है। उपरोक्त बातें भाजपा किसान मोर्चा रक्सौल के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के द्वारा जोकियारी, शीतलपुर, खिड़लीचिया, सिहोरवा,डुमरिया, कनना आदि गांव में बाढ़ के पानी से हजारों एकड़ खेत इस साल बिना खेती के और खेती के बाद भी बर्बाद हो जायेंगे ।हालात को देखते हुए उन्होंने बताया कि खेतों में पानी लग जाने के कारण इस साल जो रोपाई हुई थी धान की वह तो खराब होगी ही और अधिकतर खेतों में इस साल धान की रोपाई बिचड़ा तैयार नहीं होने के कारण नहीं हो पाएगी। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने प्रशासन और सरकार से अपील करते हुए कहा है कि इस आपदा पर अविलंब सरकार विचार करे ताकि किसानों के दुख पर मरहम लग सके।
Good news
ReplyDelete